Bihar News में खबर Bihar Police के ऐसे दारोगा कि जिनकी तस्वीर वायरल हो गई। हाफ पैंट के शौकीन दारोगा को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है।
Bihar Police के हाफ पैंट वाले दारोगा
बिहार पुलिस के इस दरोगा जी को हाफ पैंट बहुत पसंद है। वर्दी को छोड़कर दारोगा हाफ पैंट में ही फरियादियों से मिलते हैं। हद तो यह है कि यह दरोगा महिला फरियादियों से भी हाफ पैंट और बिना बनियान के मिलना पसंद करते हैं। अब दरोगा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लिहाजा सवाल बिहार पुलिस की साख पर उठने लगे। ऐसे में एसपी ने बगैर देरी किए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
Samastipur के दारोगा की Photo Viral
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना में डायल 112 के एक दारोगा की तस्वीर वायरल हो गई। दारोगा का नाम उमेश तिवारी है। हाफ पैंट में महिला फरियादियों से मिलने के दौरान किसी ने दारोगा की तस्वीर खींच ली। फिर तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। देखते ही देखते इस तस्वीर ने बिहार पुलिस की साख को भी खतरे में डाल दिया। ऐसे में समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए। जांच के बाद तस्वीर सही पाई गई और दारोगा उमेश तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।
जांच रिपोर्ट पर एसपी ने लिया एक्शन
दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि दारोगा उमेश तिवारी की हाफ पैंट में तस्वीर वायरल हुई है। एसपी के आदेश पर जांच की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी विनय तिवारी ने दारोगा उमेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। दारोगा उमेश तिवारी करीब एक वर्ष से दलसिंहसराय थाने की डायल 112 टीम में तैनात थे।