Bihar Police : नौजवान बेटी की नई-नई सरकारी नौकरी से परिवार ठीक से खुशी का कुछ वक्त बिता पाता, इससे पहले बुरा वक्त आ गया। पटना में पदस्थापित महिला पुलिसकर्मी अपने घर गई थी। वहीं से पिता के साथ बाइक से बाजार जाते समय हादसे का शिकार हो गई।
Bihar News : मुजफ्फपुर में पिता के साथ जा रही बेटी को कुचल कर भागा ट्रक
मुजफ्फरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना कांटी थाना क्षेत्र के दामोदर गुमटी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुई। हादसे के समय महिला पुलिसकर्मी वीणा कुमारी (19 वर्ष) अपने पिता कमल किशोर सहनी के साथ बाइक से शहर आ रही थी। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वीणा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।
Bihar Police : पिता के सामने सिपाही बेटी की मौत, लोगों ने सड़क जाम किया
कुछ देर पहले पिता से बाइक पर बैठकर बातें करती हुई बरूरात से मुजफ्फरपुर शहर के भगवानपुर जा रही वीणा की मौत के बाद उसके पिता बेदम होते नजर आए। अपने सामने बेटी की मौत ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया और वह बेहाल हो गए। उन्होंने रोते हुए परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी और कुछ ही देर बाद पहुंचे परिजनों के रोने से पूरा माहौल गम-गुस्से से भर गया। इस दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग आक्रोशित हो गए।गुस्साए स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और ट्रक को पकड़ लिया, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो रहा था।
Accident News : भागते ट्रक को लोगों ने पकड़ा, कानूनी कार्रवाई हो रही
इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और लोगों की आंखों में ग़म और आक्रोश साफ देखा जा सकता है। पटना के गांधी मैदान थाने में कार्यरत वीणा कुमारी कुछ दिन पहले अपने घर आई थी। आज वह अपने पिता के साथ भगवानपुर जा रही थी, जब यह दुर्घटना हुई। घटना के तुरंत बाद कांटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।