Bihar Police : जांच के लिए पहुंचे दरोगा ने की दारू-मटन पार्टी, रिश्वत भी लिए, नमक का कर्ज अदा करेंगे…

रिपब्लिकन न्यूज, मोतिहारी

by Jyoti
0 comments

Bihar Police का दामन दागदार हो गया। कांड के अनुसंधान में पहुंचे दरोगा ने दारू व मटन की पार्टी उड़ाई। फिर रिश्वत भी ली।

एसपी ने आरोपी अपर थाना प्रभारी को निलबिंत कर दिया है (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Police का दामन फिर हुआ दागदार

बिहार पुलिस का दामन फिर से दागदार हो गया। इस बार शराबबंदी वाले बिहार में दरोगा शराब पार्टी करते नजर आए। शराब के साथ कबाब के मजे भी उड़ाए गए। इतना ही नहीं, अनुसंधान के नाम पर रिश्वत की रकम भी वसूली गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। लिहाजा आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। यह मामला पूर्वी चंपारण से सामने आया है।

Motihari के ASHO ने शराब व कबाब पार्टी

मोतिहारी के नकरदेई थाने के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव का वीडियो वायरल हो रहा है। वह एक मुकदमे की जांच में गए थे। लेकिन जांच के बजाए वह शराब और कबाब देख खुद को रोक नहीं पाए। वहीं बैठकर दरोगा ने जाम गटकना शुरू कर दिया। इस बीच दरोगा ने खुद को ईमानदार साबित करते हुए यह भी कहा कि वह जिसका नामक खा लेते हैं, उसका कर्ज अदा कर देते हैं।

Watch Video

आरोपियों से लिए घूस के पैसे

इसी बीच आरोपियों द्वारा इस पुलिस पदाधिकारी को घूस के तौर पर पैसे भी दिए गए। बताया जा रहा है कि नकरदेई थाना के अपर पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार अपने थाने में दर्ज मुकदमे 11/ 24 की जांच के सिलसिले में गए थे। जहां उनके लिए शराब और कबाब पार्टी की व्यवस्था की गई थी।

Video Viral होने के बाद हुए सस्पेंड

वीडियो के वायलर होते ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक्शन लिया है। एसपी ने तत्काल आरोपी अपर थाना प्रभारी को निलबिंत कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने इस पूरी घटना की जांच का जिम्मा रक्सौल डीएसपी को दिया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on