Bihar News : पुलिस ने गाड़ी में गांजा रखकर मांगे दस हजार, ASI, एक्स आर्मी चालक और होमगार्ड गिरफ्तार, IPS कुमार आशीष ने उठवा लिया

रिपब्लिकन न्यूज, सारण

by Jyoti
0 comments

Bihar News : खाकी का बेजा इस्तेमाल करने वालों के लिए यह सबक है। ऐसा सबक जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। गाड़ी में गांजा रखकर जेल भेजने की धमकी देने वाले सहायक अवर निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए हैं। आईपीएस कुमार आशीष की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

चर्चा में है डीजीपी विनय कुमार की सख्ती और आईपीएस कुमार आशीष का एक्शन

Bihar Police : गांजा रखकर पुलिस ने मांगे दस हजार, तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी विनय कुमार (DGP Vinay Kumar) की सख्ती से हर कोई वाकिफ है। अपराधियों की बात तो दूर, डीजीपी अपने डिपार्टमेंट के पुलिसकर्मियों की गलती पर भी सजा देने से पीछे नहीं हटते। कुछ ऐसा ही अंदाज सारण के एसएसपी कुमार आशीष का भी है। पुलिस कर्मियों की गलती सामने आते ही उन्हें उनके मुकाम तक पहुंचाने में आईपीएस कुमार आशीष अहम किरदार निभाते हैं। अब एक बार फिर सारण एसएसपी की एक कार्रवाई चर्चा में है। वाहन चेकिंग के दौरान तीन पुलिसकर्मियों ने मिलकर गाड़ी में गांजा रखने की साजिश रची। धमकी दी कि 10 हजार नहीं दिए तो गांजा तस्करी के जुर्म में जेल भेज देंगे। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एसएसपी कुमार आशीष से की। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और एडिशनल एसपी से जांच कराई। जांच में मामला सही पाते ही एसएसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करवा लिया।

Saran News : डायल 112 की टीम ने पकड़ किया, छोड़ने के लिए 3 हजार वसूले

यह मामला सारण के नया गांव थाना से जुड़ा है। गुरुवार को दरियापुर थाना क्षेत्र के निवासी पंकज कुमार ने नयागांव थाना को एक शिकायत दी। इसमें उन्होंने बताया कि 12 जून की रात करीब 8.30 बजे वह अपने स्टाफ रूपेश कुमार के साथ दरियापुर से हाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान नयागांव थाना क्षेत्र स्थित बहेरवा गाछी निचली रोड के समीप डायल 112 की पुलिस ने उन्हें रोक लिया। डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग के नाम पर उन्हें रोका था। इसके बाद उनकी गाड़ी में जबरन गांजा रखा गया। उन्हें धमकी दी गई की 10 हजार नहीं दिया तो गांजा तस्करी के केस में जेल जाना पड़ेगा। इतना ही नहींज़ डायल 112 की टीम ने उनके स्टाफ रूपेश कुमार को अपनी गाड़ी में भी बिठा लिया। फिर छोड़ने के लिए 5 हजार की मांग की गई। लिहाजा पंकज कुमार ने 3 हजार देकर वहां से निकलना अच्छा समझा।

IPS Kumar Ashish : एसएसपी के आदेश पर गिरफ्तार किए गए दोषी पुलिसकर्मी

पुलिस के चंगुल से निकलने के बाद पंकज कुमार ने नयागांव थाना को इस मामले की जानकारी दी। जब इसकी जानकारी सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को हुई तो उन्होंने इस मामले में तुरंत जांच के आदेश दिए। सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रीतीश कुमार ने इस मामले की जांच की। जांच के दौरान ASP ने आरोपों को सही पाया। लिहाजा एसएसपी कुमार आशीष के आदेश पर नयागांव थाना कांड संख्या 100/25 दर्ज किया गया। इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक शशि भूषण कुमार, एक्स आर्मी सैप चालक जयप्रकाश राय और बिहार होमगार्ड के जवान बहादुर सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। सारण एसएसपी ने कहा कि वर्दी पहन कर अगर वर्दी का दुरुपयोग किया जाएगा तो आरोपी बक्से नहीं जाएंगे।

You may also like

Leave a Comment