Bihar News : आज से तेजस्वी यादव का रोड शो, जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण में इन इलाकों में जायेंगे

0 comments

Bihar Politics : तेजस्वी यादव कुल 1400 किलोमीटर रोड शो करेंगे। आज हाजीपुर, महुआ, कल्याणपुर, लहरियासराय मधुबनी, झंझारपुर होते हुए तेजस्वी यादव सुपौल पहुंचेंगे। इन इलाकों में वह लोगों से मुलाकात करेंगे।

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।

जन विश्वास यात्रा जरिए सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर हमला बोलने वाले तेजस्वी यादव अब रोड शो करेंगे। इसे तेजस्वी की दूसरे चरण की यात्रा कहा जा रहा है। इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। यह 28 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान तेजस्वी यादव कुल 1400 किलोमीटर रोड शो करेंगे। आज हाजीपुर, महुआ, कल्याणपुर, लहरियासराय, मधुबनी, झंझारपुर होते हुए तेजस्वी यादव सुपौल पहुंचेंगे। इन इलाकों में वह लोगों से मुलाकात करेंगे। तेजस्वी की पार्टी राजद ने इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है।

राजद प्रवक्ता बोले- जनता एनडीए सरकार से तंग हो चुकी

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि जन विश्वास यात्रा के पहले चरण के दौरान तेजस्वी यादव ने करीब 1100 किलोमीटर की यात्रा की। इस यात्रा में जनता का अपार समर्थन मिला। जनता का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा था कि वह एनडीए सरकार से तंग आ चुकी है। अब दूसरे चरण की यात्रा में केवल रोड शो होगा। इस चरण में पूर्व डिप्टी सीएम 1400 किलोमीटर यात्रा करेंगे।

वैशाली से इन जिलों तक रोड शो करेंगे तेजस्वी यादव

आज तेजस्वी वैशाली, दरभंगा, मधुबनी होते हुए सुपौल जिला पहुंचेंगे। रात्रि विश्वास के बाद तेजस्वी 26 फरवरी को त्रिवेणीगंज, अररिया जोकीहाट किशनगंज नवगछिया भागलपुर होते हुए बांका पहुंचेंगे। 27 फरवरी को तेजस्वी यादव बांका जिले के अमरपुर, असरगंज, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, महेशखूंट होते हुए मधेपुरा पहुंचेंगे। 28 फरवरी को सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुरकमाल, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा होते हुए वापस पटना लौट जाएंगे। तेजस्वी यादव पटना में दो दिन रोड शो करेंगे। इसके बाद 2 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में राजद की महारैली होगी। चर्चा है कि इस रैली में इंडी गठबंधन के सभी दिग्गज नेता जुटेंगे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on