Bihar News : थाने में दलालों की एंट्री बंद करवाने के बाद अब डीजीपी विनय कुमार चालकों की करतूत से नाराज हैं। एक वर्दीधारी ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है।
Bihar Police : थाने का ड्राइवर गिरफ्तार, वर्दी में रौब पड़ा महंगा
बिहार के थानों का कल्चर दुरुस्त करने के लिए डीजीपी विनय कुमार हंटर चला रहे हैं। हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने दलालों पर अंकुश लगाने के लिए आदेश जारी किया था। अब थानों के प्राइवेट ड्राइवरों के खिलाफ एक्शन शुरू हो चुका है। गया जिले में थाने के एक प्राइवेट चालक को गिरफ्तार किया गया है। प्राइवेट चालक वर्दी पहनकर हनक दिखा रहा था। थाने के प्राइवेट चालकों के लिए वर्दी पहनना कानून अपराध है। लिहाजा गया सिटी एसपी के आदेश पर ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है। जल्द ही पुलिस मुख्यालय ड्राइवरों को लेकर एक बड़ा आदेश जारी कर सकता है।
Gaya News : गया में थाने का निजी चालक गिरफ्तार, पुलिस लाइन से उठाया गया
गया पुलिस ने अपने ही प्राइवेट चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर पुलिस की वर्दी पहन कर घूमने लगा था। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के निर्देश पर पुलिस की वर्दी पहने प्राइवेट चालक को गिरफ्तारी कर लिया। मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध काॅलोनी रोड नंबर 7 में किराए पर रहने वाला राजीव कुमार पहले बेलागंज थाना में निजी चालक था। इसके बाद कई और थानों में भी निजी चालक के रूप में रहा। पुलिस के बीच रहने के कारण राजीव कुमार खुद को पुलिसकर्मी समझने लगा। उसने अपने लिए वर्दी सिलवा ली और पहनकर घूमने लगा।
हैरान करने वाली बात थी कि एक एक्स्ट्रा वर्दी भी साथ में भी रखता था। वर्दी पहनकर लंबे समय से पुलिसिया ठाठ दिखा रहा था। फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घूम रहे राजीव कुमार को रामपुर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन से गिरफ्तार कर लिया गया है। गया सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जो बेलागंज थाने में प्राइवेट ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। वह इन दिनों पुलिस की वर्दी पहन कर घूम रहा है। इस तरह की सूचना मिली तो उसे गंभीरता से लिया गया और फिर संबंधित थाने की पुलिस को कार्रवाई को निर्देशित किया गया।
DGP Vinay Kumar : प्राइवेट चालकों की शिकायत से डीजीपी नाराज
थानों को निजी ड्राइवर के संबंध में पुलिस मुख्यालय को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, DGP विनय कुमार थानों में कार्यरत निजी चालकों की करतूत से बेहद नाराज हैं। डीजीपी को लगातार यह शिकायत में रही है कि थाने के निजी चालक गलत कामों में लिप्त हैं। निजी चालकों के कारण पुलिस की साख खराब हो रही है। लिहाजा पुलिस मुख्यालय जल्द ही थानों में काम करने वाले प्राइवेट ड्राइवर के खिलाफ बड़ा आदेश जारी करने की तैयारी में है। संभव है की डीजीपी विनय कुमार बिहार के पुलिस थानों से निजी ड्राइवर की छुट्टी कर दें।