Bihar News में एक चौंकाने वाली खबर। प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी की हत्या कर दी।
Nawada News : तफ्तीश के दौरान Police के उड़े होंश
नवादा के नगर थाना इलाके में 29 अक्टूबर को एक वारदात हुई थी। चौधरी नगर के रहने वाले कुंदन पांडे उर्फ नरेंद्र की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को इस हत्याकांड की तफ्तीश के दौरान जब यह पता चला कि इसमें किसी महिला का हाथ है तो पुलिस भी हैरान हो गई। अब पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। इस मर्डर केस को सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Nawada Bihar : कुंदन पांडे हत्याकांड का खुलासा
इस हत्याकांड के बाद एसपी अभिनव धीमान ने स्पेशल टीम का गठन किया था। सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में कुंदन पांडे हत्याकांड की तफ्तीश चल रही थी। इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुंदन पांडे का किसी शादीशुदा महिला से अवैध संबंध था। पुलिस ने जब इस एंगल पर जांच शुरू की तो चौंकाने वाले सबूत हाथ लगे। टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गांधी आश्रम मोहल्ले के निवासी जितेंद्र उर्फ़ रंजीत मांझी की पत्नी बिछी देवी इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता है। उसके साथ सुदामा नगर निवासी कारू चौधरी और मंजू मांझी हत्या की वारदात को अंजाम देने में शामिल था।
Love Affair: कुंदन की शादी की चर्चा से उठाया खौफनाक कदम, नए प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या
गिरफ्तार बिछी देवी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कुंदन पांडे के साथ उसका अवैध शारीरिक संबंध था। कुछ दिनों से कुंदन के शादी की चर्चा चल रही थी। जिसका वह विरोध कर रही थी। इसी बीच बिछी देवी का संबंध कारू चौधरी से उसका अवैध संबंध बन गया। उसने कारू चौधरी से कहा कि कुंदन पांडे को मारना है। इसके बाद महिला बिछी देवी, कारू चौधरी और उसके साथी मंजू मांझी ने कुंदन की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी।