IPS Vikash Vaibhav : क्या आरजेडी ज्वाइन करने वाले हैं आईपीएस विकास वैभव, PK के खिलाफ तेजस्वी की रणनीति?

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

IPS Vikash Vaibhav के RJD में जाने की खबरें सुर्खियां बटोर रहीं हैं। हर जुबान पर एक ही सवाल है कि क्या आईपीएस विकास वैभव आरजेडी से चुनाव लड़ेंगे?

क्या आईपीएस विकास विभाव आरजेडी ज्वाइन करने वाले हैं ? (फोटो : RepublicanNews.in)

दावा : IPS Vikash Vaibhav को अखाड़े में उतार सकते हैं Tejashwi Yadav

आईपीएस विकास वैभव मीडिया की सुर्खियों में हैं। वजह है उनके आरजेडी जॉइन करने से जुड़ी खबरों का वायरल होना। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आईपीएस विकास वैभव भारतीय पुलिस सेवा की नौकरी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन करने जा रहे हैं। दावा यह भी कि 2025 के विधानसभा चुनाव में आईपीएस विकास तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ सकते हैं। पॉलिटिकल पंडित मान रहे हैं कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की रणनीति को चुनौती देने के लिए राजद आईपीएस विकास वैभव को अखाड़े में उतार सकती है।

Begusarai के रहने वाले विकास वैभव ने तोड़ी नक्सलियों की कमर

आईपीएस विकास वैभव मूल रूप से बेगूसराय के बीहट के निवासी हैं। इनका जन्म 21 नवंबर 1979 को हुआ था। विकास वैभव ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। वर्ष 2003 में यूपीएससी परीक्षा पास कर वह आईपीएस ऑफिसर बने थे। विकास वैभव को पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए नए नए फार्मूले इजाद करने के लिए जाना जाता है। नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए उनके सोर्स ऑफ इनकम को बंद कर विकास वैभव ने बड़ी सफलता हासिल की थी।

लेट्स इंस्पायर बिहार से युवाओं को कर रहे प्रेरित

आईपीएस की नौकरी करने के साथ ही लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के द्वारा युवाओं को जातिवाद से बाहर निकाल कर समाज की दशा और दिशा बदलने में लगे आईपीएस विकास वैभव काफी सुर्खियों में रहते हैं। वह पिछले तीन-चार सालों से बिहार में शिक्षा, रोजगार जैसे अहम मुद्दे को उठाते हुए सामाजिक अभियान में जुड़े हुए हैं। तीन साल पहले उन्होंने लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की शुरूआत की थी।

RJD ज्वाइन करने पर Vikash Vaibhav ने दिया ये जवाब

आरजेडी ज्वाइन करने के सवाल पर ‘रिपब्लिकन न्यूज’ (RepublicanNews.in) से बात करते हुए IPS विकास वैभव ने कहा कि मैं समाज और बिहार के लिए काम कर रहा हूं। हर चुनाव से पहले मेरे किसी राजनीति दल में जुड़ने की अफवाह उड़ती है। लोकसभा चुनाव के समय भी ऐसा ही हुआ था। अब चूंकि विधानसभा चुनाव होने वाला है तो ऐसी खबरों को बेवजह तूल दिया जा रहा है। मैं एक प्रतिष्ठित सेवा में काम कर रहा हूं। राजनीति में जाने की मेरी कोई मंशा नहीं है। विकास वैभव ने आरजेडी ज्वाइन करने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि यह अफवाह उड़ाई जा रही है।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on