IPS Amit Lodha को राज्य सरकार ने प्रमोशन दे दिया है। आईजी अमित लोढ़ा अब एडीजी बन गए हैं। हालांकि उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस भी दर्ज हो चुका है।
Bihar News : आईपीएस अमित लोढ़ा को प्रमोशन, बनाए गए एडीजी
बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा को राज्य सरकार ने प्रमोशन दे दिया है। पुलिस महानिरीक्षक से अब वह अपर पुलिस महानिदेशक बना दिए गए हैं। गृह विभाग ने रविवार को इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा बेहद सुर्खियों में रहे हैं। खासतौर से उनकी किताब बिहार डायरी और उस किताब के आधार पर बनी वेब सीरीज ‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ (Khakee : The Bihar Chapter) ने उन्हें काफी सुर्खियों में लाया था। इससे ज्यादा सुर्खियां उन्होंने तब बटोरी जब उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले दर्ज किए गए थे।
Khakee, The Bihar Chapter : वेब सीरीज के बाद दर्ज हुआ था केस
राज्य की विशेष निगरानी इकाई ने अमित लोढ़ा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में 7 दिसंबर 2022 को एफआईआर दर्ज की थी। तत्कालीन आईजी को इसमें नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले में अमित लोढ़ा हाई कोर्ट भी गए, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। ईडी ने इसी के आधार पर उनके खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की थी। अमित लोढ़ा ने विशेष निगरानी इकाई द्वारा दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था। लोढ़ा पर आरोप है कि उन्होंने तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक, मगध रेंज, गया, में अपनी पोस्टिंग के बाद से ही फ्राइडे स्टोरी टेलर एलएलपी और अन्य के साथ मिलकर आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने और अवैध रूप से निजी व्यापार में शामिल होकर अवैध कमाई की।
अवैध कमाई करने और काले धन को सफेद करने के लिए उन्होंने अपने द्वारा लिखी गई पुस्तक बिहार डायरी का उपयोग खाकी द बिहार चैप्टर नामक एक वेब श्रृंखला के निर्माण किया। उन पर आरोप है कि उन्होंने सात करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित की है। जबकि सभी कानूनी स्रोतों से उसकी कुल आय बिना किसी कटौती के दो करोड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएस अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी कौमुदी लोढ़ा के खिलाफ केस दर्ज किया था। उन पर आय से अधिक संपत्ति और पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ एंफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की थी।
IPS Officer Bihar : राजस्थान के रहने वाले हैं आईपीएस अमित लोढ़ा
बिहार कैडर के 1998 बैच के IPS अधिकारी अमित लोढ़ा वर्तमान में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो ECRB में IG के पद पर तैनात हैं। उनका जन्म 22 फरवरी 1974 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था। आईपीएस अमित लोढ़ा ने अपनी स्कूलिंग जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल से की थी। आईआईटी जेईई परीक्षा क्रैक करके उन्हें आईआईटी दिल्ली में एडमिशन मिल गया था। लेकिन वहां उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि आईआईटी में वह काफी इंफीरियर महसूस करने लगे थे और डिप्रेशन में चले गए थे। अमित लोढ़ा ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी।