Bihar News : एक डांसर के साथ गैंगरेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है। डांसर को अगवा कर उसके पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पति को मुंह में गोली मारने की धमकी दी गई।
Bihar Crime News : पटना में महिला डांसर के साथ गैंगरेप
बेखौफ अपराधियों ने गैंगरेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। सूबे की राजधानी पटना में एक डांसर को दरिदों ने नोचा है। वारदात के दौरान महिला का पति भी वहीं मौजूद था। अपराधियों ने पति के सामने महिला से गैंगरेप किया। महिला और उसका पति रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन दरिंदों ने घंटों तक महिला से बलात्कार किया। विरोध करने पर पति को हत्या की धमकी दी गई। यह दिल दहलाने वाली वारदात पटना के दानापुर अनुमंडल में हुई है।
Patna News : दानापुर में घिनौनी वारदात, लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल
दानापुर के शाहपुर थाना इलाके में हुई इस वारदात ने लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी है। एक शादी समारोह में 29 अप्रैल को डांसर ग्रुप को बुलाया गया था। समारोह के बाद महिला डांसर अपने पति के साथ दिघवारा रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकली। तभी रास्ते में अपराधियों ने महिला और उसके पति को अगवा कर लिया। फिर एक सुनसान जगह पर ले जाकर महिला के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला के मुताबिक, एक युवक ने उन्हें रेलवे स्टेशन जाने का रास्ता दिखाने की बात कही और फिर अगवा कर लिया। इस दौरान तीन युवकों ने बारी-बारी महिला से दुष्कर्म किया। इस दौरान महिला के साथ मारपीट भी की गई। जब पति ने विरोध किया तो उसके मुंह में गोली मार देने की धमकी दी। अपराधियों ने कहा कि चुपचाप तमाशा देखते रहो।
Danapur Patna : दिघवारा थाने की सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस, 2 आरोपी गिरफ्तार
वारदात के बाद महिला और उसके पति ने दिघवारा थाने को इसकी सूचना दी। दिघवारा थाना ने शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद को मामले की जानकारी दी। तब शाहपुर पुलिस पीड़िता और उसके पति को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने इस मामले में शंकरपुर निवासी मनीष कुमार और मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरा आरोपी नागेन्द्र कुमार फरार है। दानापुर ASP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल को शाहपुर के दियारा के शंकरपुर डेरा में शादी समारोह के लिए डांस मंडली को बुलाया गया था। अपराधियों ने हथियार दिखाकर वारदात को अंजाम दिया है।