Bihar News : गवाह बनने की सजा मौत, बेगूसराय में त्रिशूल घोंपकर हत्या, वारदात से दहल उठा इलाका

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Jyoti
0 comments

Bihar News : एक विवाद को रोकने की ऐसी सजा सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बुजुर्ग को बीच-बचाव करने और गवाह बनने के कारण त्रिशूल से मारकर हत्या कर दी गई।

Bihar Crime : बेगूसराय में त्रिशूल से बुजुर्ग की हत्या, सनसनी

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर उठते सवालों के बीच बेगूसराय में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। मारपीट में बचाव करने और केस में गवाह बनने की कीमत बुजुर्ग को जान देकर चुकानी पड़ी है। बेखौफ अपराधियों ने बुजुर्ग की त्रिशूल से मारकर हत्या कर दी। वारदात से पूरा इलाका सहम उठा है। बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने मारपीट मामले में बीच बचाव करने और पुलिस में गवाही देने से नाराज होकर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की त्रिशुल मारकर बेहरमी से हत्या कर दी है। यह घटना बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड 26 बाबाउजान स्थान की है।

Begusarai News : बखरी में विवाद सुलझाने की सजा मौत

बखरी थाना इलाके में बेलगाम अपराधियों ने इन्द्रेदेव राय उर्फ झोबिया मोटिया की हत्या कर दहशत फैला दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया की कुछ दिन पूर्व उनके भतीजे अमित राय के साथ बगल के टुनटुन सदा की मारपीट हुई थी। इस विवाद में इंद्रदेव राय बीच-बचाव करने गया था। बाद में उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में गवाही भी दी थी। जिससे नाराज टुनटुन ने उसे जान से मरने की धमकी थी थी। इस धमकी के बाद अपराधी लगाकार रेकी कर रहे थे। इसी बीच बेखौफ अपराधियों ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।

कॉलेज के अंदर क्या हुआ? महाविद्यालय के CCTV में अंदर दो जगह दिखी छात्रा

Bakhri Begusarai : देर रात सोते समय बुजुर्ग की हत्या, सुबह मिली लाश

इंद्रदेव राय गांव के बाहर अपने डेरा पर सोया था। तभी देर रात बदमाश पहुंचे और झोपड़ी से बाहर निकाल कर गला दबाकर और त्रिशूल भोंक कर उसकी हत्या कर फरार हो गए। घटना की जानकारी आज सुबह तब लगी जब परिजनों उसे उठाने गए तो झोपड़ी के बाहर उसका शव पड़ा हुआ था। घटना के सूचना पर बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव के बगल से हत्या मे उपयोग किए गए त्रिशुल को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी टुनटुन सदा को गिरफ्तार कर लिया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on