Bihar News में Covishield लेने का ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। 11 महीने में 12 कोविशील्ड लेकर पुरानी बीमारी ठीक होने का दावा करने वाले बुजुर्ग की कहानी सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
बिहार के बुजुर्ग ने देश को कर दिया हैरान
कोविशील्ड वैक्सीन के कारण हार्ट अटैक के खतरे की खबर दुनिया भर में वायरल है। विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि कोविशील्ड देकर लोगों को बीमार कर दिया गया है। कोविशील्ड के कारण हार्ट अटैक से मौत हो रही है। इस बीच बिहार के 86 वर्षीय एक बुजुर्ग ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। कोरोना के दौरान 11 महीने में अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर से 12 बार कोविशील्ड वैक्सीन लेकर पुलिस केस झेल रहे मधेपुरा के ब्रह्मदेव मंडल का दावा लोगों को हैरत में डाल रहा है।
11 महीने में 12 कोविशील्ड की डोज, एफआईआर
मधेपुरा जिले के उदकिशुनगंज अनुमंडल स्थित पुरैनी थाना के ओराय गांव निवासी ब्रह्मदेव मंडल ने 11 महीने के दौरान 12 बार कोविशील्ड वैक्सीन ली थी। स्वास्थ्य कर्मियों को धोखा देकर अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर से 12 बार कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। ब्रह्मदेव मंडल का दावा है कि उन्होंने सिस्टम से तंग आकर मौत को गले लगाने के लिए 12 बार वैक्सीन ली थी। वैक्सीन लेने के कारण उनकी कई पुरानी बीमारी खत्म हो गई। उनका कहना है कि वैक्सीन के कारण वे कई बीमारी से मुक्त हो गए हैं। वैक्सीन के साइड इफेक्ट के सवाल पर मंडल बताते हैं कि 12 बार वैक्सीन लेने के बाद भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। आज भी वे बिल्कुल स्वस्थ हैं।
अगर ऐसा होता तो मैं जीवित कैसे हूं…
मधेपुरा के ब्रह्मदेव मंडल की कहानी सार्वजनिक होने के बाद स्वास्थ्य महकमा खुद सकते में आ गया था। लेकिन वह कहते हैं की वैक्सीन के कारण हार्ट अटैक आने की बात बिल्कुल गलत है। अगर ऐसा होता तो कब की मेरी मौत हो चुकी होती। डाक विभाग से सेवानिवृत ब्रह्मदेव मंडल ने स्वास्थ्य कर्मियों को धोखा देकर अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर से 12 कोविशील्ड लगवाई थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कोविशील्ड के कारण हार्ट अटैक की बात अगर सही है तो ब्रह्मदेव मंडल अब तक स्वस्थ कैसे हैं।