Sports News : पटना और मुजफ्फरपुर के स्कूल ने गाड़े झंडे, मेजर ध्यानचंद अंडर-17 हाॅकी की पूरी खबर पढ़ें

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Shishir
0 comments

Sports News : खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में पाटलिपुत्र खेल परिसर में तीन दिवसीय मेजर ध्यानचंद अंडर-17 हाॅकी प्रतियोगिता को पटना और मुजफ्फरपुर की टीमों ने एक-एक वर्ग में जीता।

Major Dhyan Chand Hockey : पटना की लड़कियों ने दिखाया दम

राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) मेजर ध्यानचंद अंडर-17 हाॅकी प्रतियोगिता का खिताब बालिका वर्ग में पटना के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर और बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर के +2 मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल ने जीत लिया है। बालक वर्ग के फाइनल में +2 मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल ने संत पीटर्स सेकेण्ड्री स्कूल को 5-0 तथा बालिका वर्ग में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर ने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को 4-0 से हराया।

Final Match : आकांक्षा, सिद्धि और खुशी ने पटना को जिताया

खेल विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बुधवार को हुए बालिका वर्ग के हुए फाइनल मुकाबले में कप्तान लक्ष्मी कुमारी के नेतृत्व में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर की टीम प्रारंभ से ही विपक्षी टीम पर हावी रही। मैच के 28वें मिनट पर मिले पेनाल्टी काॅर्नर को सिद्धि ने बेहतरीन पुश कर गोल में बदलते हुए अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। मध्यान्तर के बाद तीसरे क्वार्टर में एक बार पुनः पटना को मिले पेनाल्टी काॅर्नर को अकांक्षा यादव ने गोल में बदलकर स्कोर 2-0 किया। अंतिम क्वार्टर में अकांक्षा यादव और खुशी कुमारी ने फील्ड गोल कर निर्णायक बढ़त बनाते हुए 4-0 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर का खिताब राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर की सिद्धि को दिया गया।

Hockey Final : अमरेंद्र के हैट्रिक और दीपू के डबल गोल से एकतरफा जीत

बालक वर्ग के हुए फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर के +2 मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल के अमरेन्द्र कुमार सिंह के हैट्रिक गोल की बदौलत पटना के पीटर सेकेण्ड्री गर्भूचक को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। मैच के 5वें मिनट में ही अमरेन्द्र ने बेहतरीन फील्ड गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। मैच के 7वें एवं 29वें मिनट में अमरेंद्र ने 2 और गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। मध्यान्तर के बाद 32वें एवं 35वें मिनट में दीपू विश्वकर्मा ने 2 लगातार गोल कर अपनी टीम को 5-0 से जीत दिलाई। प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर का खिताब मुजफ्फरपुर के +2 मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल अमरेन्द्र कुमार सिंह को दिया गया।


बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राॅफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन एन.आई.एस. कोच अभिषेक कुमार ने किया। मैच के निर्णायक संजय तिवारी, जाॅनी कुमार, अमर भारती, मनोज कुमारी, मिनी कुमारी, प्रिति कुमारी, मुन्द्रिका, नरेन्द्र कुमार, अपराजिता, रवि सिंह चिट्टु, अनुज कुमार, नीतीश, विकास यादव, रामबली, राजु कुमार, शिवानी और नवनीत कौर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक नरेश कुमार चौहान, गया के जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक किरण कुमार झा के अलावा धीरेन्द्र पासवान, मनोज कुमार, अशोक कुमार, सुधांशु रंजन, सुरज कुमार, धीरेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on