Bihar Police : बिहार पुलिस मुख्यालय से मंगलवार की शाम बड़ी सूचना सामने आई। भारतीय पुलिस सेवा के 17 अफसरों की जिम्मेदारी बदलने की अधिसूचना जारी हुई, जिसमें कई चर्चित IPS Officer का नाम है।
Bihar News : 1995 से लेकर 2019 बैच तक के IPS Officer का तबादला सूची में नाम
बिहार पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को एक साथ 17 वरीय पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया। भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच से लेकर 2019 बैच तक के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें पंकज कुमार दाराद से लेकर विनय तिवारी तक का नाम है।
Bihar Police : राकेश राठी, रंजीत मिश्रा, जयंत कांत जैसे चर्चित IPS की जिम्मेदारी बदली
1995 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार दाराद को आतंकवाद निरोधक दस्ता का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। उनके पास जो पहले से जिम्मेदारी थी, वह अतिरिक्त प्रभार के रूप में बनी रहेगी। वह अब तक विधि व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक के साथ विशेष निगरानी इकाई के भी इसी पद की जिम्मेदारी देख रहे थे। 1996 बैच के डॉ. अमित कुमार जैन को मद्य निषेध के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वह अबतक अपराध अनुसंधान विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) की जिम्मेदारी निभा रहे थे। ताजा अधिसूचना में उन्हें अतिरिक्त प्रभार मिल गया है।