Bihar Politics : सुनील सिंह की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे मनीष वर्मा, एमएलसी के लिए जेडीयू ने किसे बनाया उम्मीदवार

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
1 comment

Bihar Politics में Bihar MLC Byelection से जुड़ी खबर है। आरजेडी के बर्खास्त एमएलसी सुनील सिंह की कुर्सी पर कौन बैठेगा?

जेडीयू ने मनीष वर्मा को झटका दे दिया है

Bihar News : शेखपुरा के ललन प्रसाद बने एनडीए उम्मीदवार

राजद के बर्खास्त एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद अब इस सीट के लिए उप चुनाव होना है। एनडीए के अंदर यह सीट जदयू के खाते में गई है। सबकी निगाहें इस सीट के लिए जदयू के उम्मीदवार पर टिकी थी। जदयू के नेता पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा के लिए इस सीट पर दावेदारी की जा रही थी। लेकिन जेडीयू ने मनीष वर्मा को झटका दे दिया है। यह सीट शेखपुरा जिले के जदयू नेता ललन प्रसाद को सौंप दी गई।

MLC Byelection : नीतीश के करीबी हैं ललन प्रसाद

शेखपुरा जिले के कुसुंबा प्रखंड के जदयू अध्यक्ष रहे ललन प्रसाद को जदयू ने एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। धानुक जाति से आने वाले ललन प्रसाद शेखपुरा जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष भी रहे हैं। उन्हें सीएम नीतीश कुमार का नजदीकी भी कहा जाता है। एमएलसी के उपचुनाव के लिए 23 जनवरी को विधानसभा में वोटिंग होनी है। इसी दिन वोटों की गिनती भी होगी। इस चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है। जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 13 जनवरी है। इस बीच जेडीयू ने ललन प्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

बेगूसराय हो या फिर पटना, नियम वही सेम ही रहेगा : IPS अवकाश कुमार

Manish Verma JDU : मनीष वर्मा को टॉप लीडरशिप ने किया खारिज

एमएलसी की इस सीट के लिए जेडीयू नेता मनीष वर्मा ने भी फिल्डिंग लगाई थी। दावा किया जा रहा था कि मनीष वर्मा को एमएलसी बनाया जा सकता है। लेकिन जेडीयू के अंदर ही उनका विरोध हो रहा था। कहा यह भी जा रहा था कि जेडीयू की टॉप लीडरशिप मनीष वर्मा को एमएलसी बनने के पक्ष में नहीं था। एमएलसी उपचुनाव की यह सीट विधानसभा कोटे की सीट है। एनडीए के पास निर्दलीय मिलाकर 131 विधायक हैं। जबकि इंडी गठबंधन के पास 111 विधायक हैं। ऐसे में यह सीट एनडीए के खाते में जानी तय है।

You may also like

1 comment

Today Earthquake Tragedy : भारत में भूकंप आज 58 बार आया! बड़ी आपदा का संकेत दे रही है धरती? January 7, 2025 - 11:01 pm

[…] पढ़ें यह भी- एमएलसी के लिए जेडीयू ने किसे बनाया उम्… […]

Reply

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on