Bihar News : बिहार में फिर एनकाउंटर, शिक्षक की हत्या करने वाले कुख्यात को पुलिस ने मारी गोली, क्रॉस फायरिंग कैसे हुई

रिपब्लिकन न्यूज, गोपालगंज

by Jyoti
0 comments

Bihar News में एक बार फिर अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ से जुड़ी खबर है। शिक्षक हत्याकांड के आरोपी और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है।

डीजीपी विनय कुमार का ऑपरेशन क्लीन जारी

Bihar Police : गोपालगंज में पुलिस एनकाउंटर

बिहार में डीजीपी विनय कुमार का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है। शिक्षक की हत्या कर फरार चल रहे कुख्यात अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर के दौरान कुख्यात अपराधी अभिषेक यादव को गोली लगी है। प्राइमरी जानकारी के अनुसार, अभिषेक के पैर में गोली लगी है। यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब शिक्षक हत्याकांड के आरोपी अभिषेक को पुलिस ने दबोचने के लिए उसके घर पर छापेमारी की। एनकाउंटर किया घटना गोपालगंज जिले में हुई है।

Gopalganj News : शिक्षक हत्याकांड के शूटर अभिषेक यादव को लगी गोली

गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत वृन्दावन गांव स्थित पिपराही पुल के पास अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अभिषेक यादव को पुलिस ने गोली मार दी। उसके पैर में गोली लगी है। घायल अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। अभिषेक यादव पर पूर्व मुखिया सह शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

IPS Awdhesh Dikshit : हथियार देने के बहाने पुलिस पर फायर

10 जनवरी को घर से स्कूल जाने के दौरान श्यामपुर गांव निवासी शिक्षक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं हत्या में शामिल शूटरों की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड का मुख्य शूटर पुलिस के डर से अपने घर में ही छुपा हुआ है। पुलिस ने जब उसके घर छापेमारी की तो तलाशी के दौरान वह पकड़ा गया। हथियार के बारे में पूछताछ के दौरान अपराधी ने बताया कि हथियार उसने छुपा कर रखा है। हथियार देने की बात कर वह पुलिस के साथ पिपराही पुल के पास पहुंचा। फिर एक खेत में घुसा और वहां से शूटर ने अपनी पिस्टल निकाल कर पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। क्रॉस फायरिंग में शूटर अभिषेक यादव को पैर में गोली लग गई। एसपी अवधेश दीक्षित भी सदर अस्पताल पहुंचे हैं।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on