Bihar News : सब्सिडी की रकम के बदले चाहिए थी रिश्वत, निगरानी ने ऑफिस से उठा लिया, रंगेहाथ गिरफ्तार

रिपब्लिकन न्यूज, सहरसा/पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : निगरानी विभाग ने एक बार फिर घूस लेते हुए एक पदाधिकारी को दबोचा है। योजना की राशि की स्वीकृति के लिए रिश्वत वसूलने वाले मत्स्य पदाधिकारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।

Vigilance Raid Bihar : सहरसा में रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ मत्स्य पदाधिकारी

योजनाओं की स्वीकृति और राशि आवंटन में रिश्वत मांगने वाले घूसखोर पदाधिकारी पर निगरानी ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सहरसा में हुई है। जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को उनके ही दफ्तर से दबोचा गया है। जब निगरानी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया तो मत्स्य पदाधिकारी के पास से रिश्वत के 40 हजार रुपए भी बरामद किए गए।

Saharsa News : प्रधानमंत्री मत्स्य योजना की सब्सिडी के लिए मांगी घूस

सहरसा जिले में भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे जिला मत्स्य पदाधिकारी को विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को विजिलेंस टीम ने सहरसा में मछली पालन विभाग के पदाधिकारी सुबोध कुमार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सुबोध कुमार ने बनगांव निवासी लाभार्थी टूना मिश्रा से प्रधानमंत्री मत्स्य योजना की सब्सिडी पास कराने के बदले में घूस की मांग की थी।

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत से हड़कंप, पिटाई और टॉर्चर करने का गंभीर आरोप

Bihar Crime : निगरानी ने मत्स्य पदाधिकारी को दफ्तर से दबोचा

इस मामले में टूना मिश्रा ने पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस डीएसपी सदानंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने ट्रैप प्लान किया और अधिकारी को घूस लेते ही धर दबोचा। जैसे ही निगरानी की छापेमारी की खबर फैली, विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल आरोपी अधिकारी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on