Bihar Crime : बिहार पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया है। ट्रैक्टर चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक को पुलिस थाने लेकर आई थी। सुबह करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।
Bihar News : पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, पिटाई और टॉर्चर का आरोप
बिहार में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत से हड़कंप मच गया है। चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक की अचानक मौत के बाद बवाल मच गया है। पुलिस पर युवक की पिटाई और टॉर्चर करने का आरोप लग रहा है। हालांकि पुलिस की दलील है कि युवक की तबियत बिगड़ गई थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भी भेजा गया था। लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमाटर्म रिपोर्ट से मौत की सही वजह सामने आ जाएगी। वैशाली में हुए इस कांड के बाद पुलिस महकमा कटघरे में खड़ा हो गया है।
Vaishali News : पुलिस ने इतना पीटा की जान चली गई : परिजन
वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने बुधवार को कटरा थाना क्षेत्र के किशनपुर तेलौर गांव से ट्रैक्टर चोरी के आरोप में वैद्यनाथ सहनी को गिरफ्तार किया था। गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस अभिरक्षा में वैद्यनाथ सहनी की मौत पर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि वैद्यनाथ सहनी की बुरी तरीके से पिटाई की गई। पुलिस कस्टडी में उसे टॉर्चर किया गया। इस कारण उसकी मौत हो गई। यह कस्टोडियल डेथ का मामला बनता है। पुलिस ने युवक को इतना टॉर्चर किया कि उसने दम तोड़ दिया। परिजन इस मामले की न्यायिक जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गवाह बनने की सजा मौत, बेगूसराय में त्रिशूल घोंपकर हत्या
Bihar Police : मजिस्ट्रेट की निगरानी में करवा रहे पोस्टमार्टम : डीएसपी
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद बैद्यनाथ सहनी की तबीयत बिगड़ गई थी। उसे पहले निजी अस्पताल ले जाया गया। बाद में सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने बताया कि 28-29 जून की रात गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उस मामले में वैद्यनाथ सहनी को बुधवार की रात करीब 8 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद थाने में उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।