Love Next Door : पति की हत्या का ऐसा तमाशा तो सोनम रघुवंशी ने भी नहीं देखा होगा; अब टायर की हवा देखना भी गुनाह!

रिपब्लिकन न्यूज़, औरंगाबाद

by Rishiraj
0 comments

Love Next Door : जिसके साथ हर कदम साथ चलने के लिए अग्नि के फेरे लिए, उसे छोड़ दूसरे दरवाजे पर प्यार पाने की आस ऐसी भड़की कि पूजा ने सोनम रघुवंशी वाली क्रूरता की हदें भी पा कर दीं। बिहार की यह खबर बता रही कि अब टायर की हवा देखना भी गुनाह है।

तस्वीर में सबसे बाएं कमलेश, यानी प्रेमी और दाएं बिक्कू, जिसने पूजा पर भरोसा कर जान गंवाई। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar News : गाड़ी में बैठी रही पत्नी, पति को आंखों के सामने गाड़ी से कुचलवा दिया

देशभर में सोनम द्वारा पति राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बिहार के औरंगाबाद में ठीक वैसी ही एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दाउदनगर के लाला अमौना गांव की रहने वाली पूजा नाम की एक महिला ने अपने प्रेमी कमलेश यादव के साथ मिलकर पति बिक्कू की इतनी बेरहमी से हत्या की, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह घटना बिहार में बढ़ते अपराधों और रिश्तों की इस खौफनाक टूटन की एक और बानगी है।

Murder Case : कैसे दिया जघन्य वारदात को अंजाम?

मामला तब सामने आया जब बंदेया थाना पुलिस को झिकटिया मोड़ के पास बिक्कू का शव मिला। शुरुआती जांच में मौत संदिग्ध लगने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि बिक्कू की हत्या में उसकी पत्नी पूजा का ही हाथ है। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान पूजा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने जब हत्या की पूरी वारदात को अंजाम देने का पैटर्न बताया तो पुलिसवाले भी दंग रह गए। पूरे घटनाक्रम के दौरान पूजा जिस गाड़ी में बैठी रही, उसी से उसके प्रेमी ने उसके पति को कुचल-कुचल कर मार डाला था।

Husband Wife के बीच तीसरे की एंट्री के बाद बनाई योजना, मौत तक कुचला

पुलिस के मुताबिक, पूजा दवा लाने के बहाने अपने पति बिक्कू को धोखे से गयाजी ले गई। वापसी के दौरान, सुनसान जगह पर पूजा ने अपने प्रेमी कमलेश यादव (जो उस समय स्कॉर्पियो चला रहा था) के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। हत्यारों ने एक शातिर योजना बनाई। कमलेश ने गाड़ी रोकी और बिक्कू से कहा कि पिछले टायर में हवा कम लग रही है, नीचे उतरकर देखने को कहा। जैसे ही बिक्कू गाड़ी के टायर के पास सिर झुकाकर देखने लगा, कमलेश ने स्टार्ट गाड़ी को आगे बढ़ा दिया, जिससे बिक्कू ज़ख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा।

इसके बाद, निर्दयता की सारी हदें पार करते हुए, कमलेश ने गाड़ी को आगे-पीछे कर बिक्कू को तब तक कुचला जब तक उसकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई। इस पूरे खूनी खेल के दौरान, पूजा स्कॉर्पियो में बैठकर अपने पति की मौत का तमाशा देखती रही। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए।

Boyfriend Girlfriend : प्रेमी खुलेआम आता था घर, बच्चे थे खामोश

बिक्कू के परिजनों ने बताया कि पूजा का प्रेमी कमलेश आए दिन उनके घर आता था। वह पूजा के चार बच्चों को पिस्तौल की नोक पर एक कमरे में बंद कर देता था और चुप रहने की धमकी देता था, जिसके बाद वह पूजा के साथ अलग कमरे में घंटों बिताता था। बच्चों ने डर के मारे कभी इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। उन्हें शायद अंदाजा भी नहीं था कि उनकी यह खामोशी इतनी भयावह त्रासदी का कारण बनेगी।

Bihar Police : प्रेमी कमलेश यादव अब भी बिहार पुलिस की गिरफ्त से दूर

बिक्कू की लाचार मां ने मांग की है कि पूजा और कमलेश को फांसी की सजा दी जाए ताकि ऐसी दरिंदगी करने से पहले कोई भी बहन-बेटी सौ बार सोचे। दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने पुष्टि की है कि पूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि उसका प्रेमी कमलेश यादव अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा कर रही है।

Raja Raghuvanshi Murder case : ‘सोनम कांड’ में नए खुलासे और कार्रवाई

राजा रघुवंशी हत्याकांड, जिसमें उनकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करवाई थी, देश भर में एक बड़े सनसनीखेज मामले के रूप में चर्चा में है। इस मामले ने रिश्तों के टूटने और आपराधिक साजिशों की भयावहता को उजागर किया है। हालिया अपडेट्स के अनुसार, पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए गहन जांच जारी रखी है।

सोनम और उसके प्रेमी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उनसे लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की तह तक जाकर सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना चाहती है। राजा रघुवंशी के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए हत्यारों को जल्द फांसी दिए जाने की अपील की है। यह मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है और इस पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं।

Shefali Jariwala : क्या हुआ था कल रात? शेफाली जरीवाला क्या करती थी?

You may also like

Leave a Comment