Bihar News : बिहार के सबसे बड़े निर्माणाधीन पुल पर बड़ा हादसा, पुल का 40 फीट हिस्सा गिरा, हड़कंप

by Rishiraj
1 comment

Bihar News : कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल के लिए एक गंभीर झटका सामने आया है। हरिओ के त्रिमुहान घाट के समीप शुक्रवार देर रात वोल्वो लोडर से सिगमेंट ढोते वक्त हुई एक बड़ी दुर्घटना में पुल का लगभग 40 फीट हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होकर गिर गया।

Bhagalpur News : लोडर के प्रेसर पंप का पाइप फटा, सिगमेंट को पकड़ने वाली रस्सी टूटी

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत एनएच-106 के बिहपुर से फुलौत तक कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल का 40 फीट हिस्सा अचानक गिर गया है। हरिओ के त्रिमुहान घाट के समीप शुक्रवार देर रात वोल्वो लोडर से सिगमेंट ढोते वक्त यह घटना (Bihar Bridge Collapse) हुई है। दुर्घटना में पुल का लगभग 40 फीट हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होकर गिर गया है।

रात करीब 2 बजे हरिओ से फुलौत की ओर ले जाए जा रहे एक भारी सिगमेंट को वोल्वो लोडर के माध्यम से पुल पर पार कराया जा रहा था। इसी क्रम में अचानक लोडर के प्रेसर पंप का पाइप फट गया, जिससे तेज झटका लगने पर सिगमेंट को पकड़ने वाली रस्सी टूट गई और एक सिगमेंट पुल पर गिर गया।

Bihar Bridge Collapse : निर्माणाधीन पुल पर यह तीसरा बड़ा हादसा

इस दुर्घटना में कुल 5 सिगमेंट क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि एक सीधे कोसी नदी में समा गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय कोई श्रमिक पास में नहीं था। वरना भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था। चौंकाने वाली बात यह है कि त्रिमुहान घाट के पास यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है। पहले एक बार नदी के तेज बहाव में तैयार पिलर बह गया था। दूसरी बार पिलर धंस गया था। उसके बाद विशेषज्ञों की सलाह पर दो पिलरों का पुनर्निर्माण कराया गया था। अब तीसरी बार हुई इस बड़ी घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Bihar News Today : 996 करोड़ की लागत से बन रहा है पुल

एनएच-106 मिसिंग लिंक (30 किमी) परियोजना के तहत यह पुल 6.94 किमी लंबा होगा, जो बिहार का अब तक का सबसे लंबा पुल होगा। इसमें दोनों ओर कुल 21.988 किमी सड़क निर्माण भी शामिल है। इस परियोजना की कुल लागत 996 करोड़ रुपये है और 2026 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी थी। यह पुल उत्तरी और दक्षिणी बिहार को जोड़ने वाला है। पुल निर्माण का जिम्मा मुंबई की एफकॉन कंपनी को सौंपा गया है। घटना के बाद कंपनी की टीम और अभियंता मौके पर पहुंच चुके हैं।

Chirag Paswan : चिराग पासवान इन 40 सीटों पर ठोकेंगे दावा !

You may also like

1 comment

Leave a Comment