Bihar News : बिहार में शनिवार को एक घंटे के लिए ब्लैकआउट की खबर वायरल है। खबर की पुष्टि के किए X का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है।
Blackout In Bihar : आज एक घंटे के लिए संपूर्ण बिहार में ब्लैकआउट का दावा
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध के बीच बिहार में शनिवार को 1 घंटे के लिए संपूर्ण ब्लैक आउट की खबर सोशल मीडिया पर वायरल है। इस खबर में शनिवार की शाम 3:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक के लिए संपूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति बंद करने का दावा किया गया है। खबर की पुष्टि के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का दो पोस्ट को भी वायरल किया जा रहा है। ऐसे में लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर इस पोस्ट की सच्चाई क्या है।
India Pakistan News : बिहार में ब्लैकआउट के दावे का सच
सोशल मीडिया पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल है। ‘रिपब्लिकन न्यूज’ ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के X हैंडल को खंगाला। इस दौरान हमें दोनों ही कंपनियों के X हैंडल पर ऐसा कोई भी पोस्ट नजर नहीं आया। इससे साफ है कि कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर फर्जी पोस्ट को वायरल किया है। कंपनियों के ओर से ब्लैकआउट या बिजली शटडाउन को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है। हमारी तफ्तीश में यह दावा फर्जी साबित हुआ है।