Bihar News : पटना एयरपोर्ट नए टर्मिनल बिल्डिंग में महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या? पाइप के अंदर कैसे पहुंची लाश? कठघरे में पुलिस

विकास कुमार, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग से महिला की लाश मिलने के बाद तमाम सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह कि क्या महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है? पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

वाटर हार्वेस्टिंग की पाइप काटकर महिला का शव बरामद किया गया

Bihar Crime News : नए टर्मिनल बिल्डिंग के पाइप से मिली लाश, हड़कंप

पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा की नई टर्मिनल बिल्डिंग में शनिवार की रात वाटर हार्वेस्टिंग की पाइप काटकर महिला का नग्न शव बरामद किया गया। महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। मृतिका के शरीर पर जख्म के निशान भी हैं। पाइप के पास ही पुलिस को एक मोबाइल भी मिला है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हुई है। इन सब के बीच सवाल यह कि आखिर नए टर्मिनल बिल्डिंग में वह महिला कैसे पहुंची? महिला की लाश वर्षा की जल निकासी पाइप के अंदर कैसे गई? सबसे बड़ा सवाल यह कि पुलिस की चौकसी के बावजूद इतनी बड़ी वारदात नए टर्मिनल बिल्डिंग में हुई तो कैसे? इन तमाम सवालों का जवाब पुलिस अबतक नहीं तलाश सकी है।

Patna Airport : दुष्कर्म के बाद कर दी गई हत्या?

पुलिस की प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकेगी। हवाईअड्डा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए IGIMS भेज दिया है। इस घटना का पता तब चला जब एयरपोर्ट कर्मियों ने पाइप के पास एक महिला का शव देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पाइप से बाहर निकाला।

Patna News : एजेंसी में काम करने वाली थी महिला या साजिश कुछ और?

इन सब के बीच बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह महिला कौन है और वह एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के अंदर पहुंची कैसे। मामले की तफ्तीश कर रही पटना पुलिस ने वर्तमान में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण में लगी तीन एजेंसियों से महिला स्टाफ की लिस्ट ली है। हालांकि, अब तक सभी एजेंसियों का दावा है कि उनके यहां एक भी महिलाकर्मी की गुमशुदगी अथवा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने तीनों एजेंसियों की महिलाकर्मियों से संपर्क किया, लेकिन कोई भी इस आयु वर्ग की नहीं मिली। एक एजेंसी की महिलाकर्मी का मोबाइल आउट आफ रीच मिल रहा था। सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी के अनुसार, महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। एयरपोर्ट निर्माण कंपनियों से पूछताछ भी चल रही है। फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on