Bihar News : बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के ROB का शुभारंभ, MLA को 246 फ्लैट, सीएम नीतीश बोले, जल्द पूरा करें काम

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बख्तियारपुर और मोकामा के बीच फोरलेन पर आरओबी का शुभारंभ कर दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब बख्तियारपुर से मोकामा आने-जाने वालों को सहूलियत होगी।

बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के रेलवे ओवरब्रिज का शुभारंभ कर दिया गया है

Patna-Bakhtiyarpur : बख्तियारपुर के बाद अब पुराने NH का झंझट खत्म, सीएम ने की शुरुआत

पटना से जब मोकामा (Patna-Mokama) की ओर जाते हैं तो फोरलेन की चमचमाती हुई सड़कें बख्तियारपुर तक आपका स्वागत करती हैं। बख्तियारपुर के समीप ROB के नीचे से पुराने बाईपास NH 31 के रास्ते आपको जाना पड़ता था। अभी कुछ दिन पहले से बख्तियारपुर में फोरलेन पर चढ़ने के लिए गांव के कच्चे रास्तों का इस्तेमाल किया जाने लगा। लेकिन अब आपको यह परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। क्योंकि बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के रेलवे ओवरब्रिज का शुभारंभ कर दिया गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शुभारंभ किया और कहा कि अब बख्तियारपुर से मोकामा आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।

Patna News : बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर ROB शुरू, सीएम ने दिए निर्देश

शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर पहुंचे। उन्होंने बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के (NH 31) रेलवे ओवरब्रिज का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर से मोकामा आने-जाने वाले लोगों को अब सहूलियत होगी। साथ ही, उत्तर बिहार आने-जाने वाले लोगों का आवागमन सुगम होगा और समय की भी काफी बचत होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पथ का निरीक्षण किया। इसे तेजी से पूरा करने का निर्देश भी दिया। सीएम नीतीश ने अथमोलगोला के करजान में बन रहे ब्लॉक और थानों के भवन के साथ अन्य विकास कार्यों की भी जानकारी ली।

Nitish Kumar : विधायकों के लिए बन रहे 246 फ्लैट

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के MLA और MLC आवास परिसर पहुंचे। यहां आवासीय परिसर में जारी निर्माण कार्यों का जायजा लिया। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस नए आवास परिसर में विधान पार्षदों के लिये बनाए गए 75 फ्लैट उन्हें आवंटित कर दिया गया है। विधायक के लिए 246 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। जिसमें से 88 फ्लैट विधायक को आवंटित किए गए हैं। बचे हुए 188 फ्लैटों का निर्माण दो महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कैंटीन, कम्युनिटी हॉल, गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य के संबंध में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

CM Nitish Kumar : मीठापुर-महुली पथ का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मीठापुर-महुली पथ का जायजा लिया। इस दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल ने मुख्यमंत्री को बताया कि मीठापुर-महुली पथ की लंबाई 11 किमी है। इसके बचे हुए निर्माण कार्य को अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर रोटरी तथा मीठापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि एलिवेटेड मीठापुर पुल का तथा नीचे के बचे हुए पथ के कार्यों को तेजी से पूर्ण करायें।

Bihar News Today : तेजी से पूरा करें लक्ष्मण झूला का निर्माण

मुख्यमंत्री ने पटना-गया पुराने पथ के चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया। पुनपुन तीनमुहानी के पास रुककर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से पुनपुन घाट तक जाने के लिए एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। साथ ही लक्ष्मण झूला का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि हमारा इस क्षेत्र से पुराना लगाव है। इस क्षेत्र में हम हमेशा आते रहे हैं। इस क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मुझे मौका मिला है। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on