India Pakistan : ऑपरेशन सिंदूर रुकेगा नहीं। पाकिस्तान ने पैरवी लगाकर संघर्ष विराम कराया और फिर हमले भी कर रहा। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब सेना को गोलियों का जवाब गोलों से देने की छूट दे दी है।
India Pakistan Operation Sindoor : भारत हमले बेकार कर रहा, जवाब भी दे रहा
पाकिस्तान में 100 किलोमीटर घुसकर आतंकियों के नौ ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद जिस तरह से उसकी सेना ने आम भारतीयों को निशाना बनाते हुए हमले किए, उससे संघर्ष (India Pakistan Tension) की शुरुआत उसी ने की। फिर अपने हर मिसाइल-ड्रोन को धाराशाई होता देख उसने चीन से लेकर अमेरिका तक पैरवी भिड़ाकर भारत की जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए संघर्ष विराम (Ceasefire India Pakistan) के लिए राजी कराया।
लेकिन, अपनी नीतियों से वह डिगा नहीं। टेबल पर संघर्ष विराम की बात कह सीमा पर फायरिंग और ड्रोन हमले जारी (Ceasefire Violation) रखने वाले पाकिस्तान से अब भारत भी गुस्सा गया है। कल विदेश सचिव विक्रम मिसरी (Foreign Secretary Vikram Misri) ने माकूल जवाब दिए जाने की बात कही तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने खुद सेना को संदेश दे दिया- वह गोली चलाएं, तो जवाब में गोले दागने की छूट है।
Ceasefire Meaning : पीएम मोदी का संदेश- संघर्ष विराम तोड़ा तो विनाशलीला
शनिवार शाम 5 बजे पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम का एलान किया गया, लेकिन फिर अंधेरा होने के बाद पाकिस्तान ने अपनी करतूत दिखा दी। फिर ब्लैक आउट हुआ। फिर उसके ड्रोन गिराए गए। फिर जवाब दिया गया। यह सब चलने के बाद रात 12 बजे के करीब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने एक तरफ संघर्ष विराम कराने के लिए अमेरिका की तो युद्ध में मदद के लिए चीन का विशेष सहयोग बताया तो दूसरी तरफ इस संघर्ष के लिए भारत को ही दोषी बताने का सिलसिला जारी रखा।
इस बीच, शाम में 24 घंटे के लिए सशर्त संघर्ष विराम का एलान करने वाले भारतीय विदेश सचिव फिर मीडिया के सामने आए और पाकिस्तानी हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें जवाब दिया जा रहा है। इसमें पाकिस्तान को नहीं, भारतीय सेना को छूट दे दी गई है। इस दरम्यान भारत में यह बात भी उठी कि अमेरिका के कहने पर भारत ने संघर्ष विराम की मजबूरी का रास्ता अपनाया।
ऐसी स्थितियों में प्रधानमंत्री ने ही अपनी सेना, सरकार, विपक्ष से लेकर चीन और अमेरिका तक को स्पष्ट संदेश दिया है कि पीड़ितों और गुनहगारों में फर्क करें। अलग नजरिए से देखें। अगर सामने वाला गोली चलाने का गुनाह करेगा तो अब आतंकवाद से पीड़ित भारत गोले से जवाब देगा। पीएम मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत ने पाकिस्तान और उसकी सरपरस्ती में पल रहे आतंकवाद को कड़ा संदेश दिया।
अब प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं और सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सीमा पार से गोली चले तो यहां से गोला चलाकर जवाब देना है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी साफ कहा था कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो उसे अब विनाशकारी जवाब मिलेगा।
India Pakistan : भारत ने किन नौ ठिकानों का ध्वस्त किया, जिससे बौखलाया पाकिस्तान?
पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और मिसाइल से हमला तब शुरू किया, जब भारत ने पहलगाम हमले के आतंकियों की सर्विलांस के बाद पाक और उसके कब्जे वाले कश्मीर में एक साथ आतंक के इन नौ ठिकानों को तबाह किया- लश्कर-ए-तैयबा के 1. मुख्यालय मरकज़ तैयबा, 2. आतंकी ट्रेनिंग सेंटर- बनराला कैंप, 3. आत्मघाती हमले के ट्रेनिंग सेंटर अब्बास कैंप और 4. पहलगाम हमले की ट्रेनिंग देने वाले सवाई नाला कैंप को तबाह किया गया। जैश-ए-मोहम्मद के 5. मुख्यालय मरकज़ सुभान, 6. ट्रेनिंग सेंटर- सैयद बिलाल कैंप व 7. सरजल ट्रेनिंग कैंप को बर्बाद किया गया। इसके अलावा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के 8. प्रशिक्षण कैंप महमूना और 9. जाकिर-उर-रहमान लखवी से जुड़ा गुलपुर ट्रेनिंग कैंप।
इसमें 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत के बाद अगली रात पाकिस्तानी सेना सीधे भारत पर ड्रोन-मिसाइल से हमले के लिए उतर आई। भारत के 15 शहरों को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना की ताकत झोंक दी, लेकिन सीमा पार से आए ड्रोन-मिसाइल भारत में गिराए जाते रहे। जब भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू तो पाकिस्तानी वायुसेना के शस्त्रों के साथ इसका एयरबेस भी ध्वस्त होता गया।