Bihar News : आज बिहार के कई जिलों में आंधी-बारिश मुसीबत लेकर आई। आंधी ने कई जिलों में तबाही मचाई। कल नेपाल से सटे कई जिलों में मौसम पूर्वानुमान डराने वाला है।
Weather Tomorrow : कल बिहार के 5 जिलों का मौसम रहेगा बदला हुआ
जेठ की गर्मी से लोग तप रहे हैं, लेकिन बीच-बीच में तेज हवा के कारण भी परेशानी हो रही है। मौसम इस तरह समझ से बाहर है कि बिहार के किसी जिले में लू के थपेड़ों से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं तो कुछ जिलों में आंधी-बारिश ने मुसीबत कर रखी है। आज मौसम के कारण कहां-कहां परेशानी हुई, उसके पहले यह जान लें कि मंगलवार को नेपाल के सीमावर्ती जिलों- सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज आदि में आंधी-बारिश के साथ वज्रपात की आशंका बताई गई है।
Siwan Bihar News : आंधी में उड़े टिन शेड से चार घायल, एक गंभीर पटना रेफर
तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने सीवान जिले में भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में जहां चार लोग घायल हुए, वहीं कई मकानों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई घंटों के लिए पूरे जिले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। जीबी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में तेज हवाओं से उड़ा एक टिन का शेड पास बैठी दो महिलाओं और दो बच्चों पर गिर गया।
चारों बुरी तरह घायल हो गए। सीवान सदर अस्पताल में चारों को लाया गया, जिनमें से एक महिला की गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया। उधर, गोरेयाकोठी और बरहड़िया थाना क्षेत्रों में भी आंधी-पानी ने भारी नुकसान पहुंचाया। कई जगहों पर मकानों पर पेड़ गिरे, जबकि बरहड़िया में सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया।
Muzaffarpur Fire Incident : आंधी में भड़की आग हुई विकराल, एक दर्जन घर खाक
मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड में सोमवार शाम तेज आंधी में उड़ी चिंगारी ने भीषण तबाही मचा दी। मोहजमा पंचायत के काजी मोहम्मदपुर वार्ड 5 में चिंगारी के कारण भीषण अगलगी की घटना में एक दर्जन से अधिक घर खाक हो गए। अगलगी में लाखों रुपए की संपत्ति राख हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, तेज आंधी और तूफान के बाद मोहम्मद नईम के घर में अचानक एक चिंगारी गिरी, जिससे आग लगी।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई घरों को चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक सब कुछ जल चुका था। अग्निशमन टीम की एक बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।