Virat Kohli : ऐसा नहीं कि रोहित शर्मा या विराट कोहली के पास टेस्ट क्रिकेट में देने के लिए कुछ बचा नहीं था। दोनों ही थके-हारे नहीं दिखते थे। विराट तो एक बड़े रिकॉर्ड के करीब थे। फिर रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली संन्यास की वजह क्या हो सकती है, समझें।
Virat Kohli Retirement : विराट कोहली ने क्याें लिखा- 269 Signing Off
123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 9230 रन बनाने वाले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। टेस्ट क्रिकेट में 254 रनों की पारी खेल कर दुनिया को दिखने वाले विराट कोहली ने संन्यास ले लिया। 31 अर्धशतक और 30 शतक लगाने वाले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 36 साल के विराट बल्लेबाज ने आखिर क्यों किया ऐसा? क्यों विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखकर यह सनसनी फैलाई?
Virat Kohli Latest News : विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर क्या लिखा?
विराट कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश लिखा-
It’s been 14 years since I first wore the baggy blue in Test cricket. Honestly, I never imagined the journey this format would take me on. It’s tested me, shaped me, and taught me lessons I’ll carry for life.
There’s something deeply personal about playing in whites. The quiet grind, the long days, the small moments that no one sees but that stay with you forever.
As I step away from this format, it’s not easy — but it feels right. I’ve given it everything I had, and it’s given me back so much more than I could’ve hoped for.
I’m walking away with a heart full of gratitude — for the game, for the people I shared the field with, and for every single person who made me feel seen along the way.
I’ll always look back at my Test career with a smile.
269, signing off.
Virat Kohli : टेस्ट क्रिकेटर में प्रवेश पर मिलती है यह पहचान, कोहली हैं- 269वें
इस संदेश के अंत में 269 साइनिंग ऑफ लिखा हुआ है। इंटरनेट पर लोग इसका अर्थ जानना चाह रहे हैं। रिपब्लिकन न्यूज़ बता रहा है कि विराट कोहली ने 269 साइनिंग ऑफ क्यों लिखा? दरअसल वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 269वें क्रिकेटर हैं। जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत की तो परंपरा के अनुसार उन्हें 269 नंबर की टोपी मिली। यह टोपी उनके पास ही रहेगी, लेकिन उन्होंने टेस्ट से संन्यास लेते समय अपने उस नंबर का जिक्र किया। अब तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के 316 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 316 में नंबर का टेस्ट क्रिकेट कैप नीतीश कुमार रेड्डी को उनके पहले मैच में दिया गया था।
Anushka Sharma के साथ मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुए विराट कोहली
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के रवाना होने से कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। अब विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान किया और उसके तत्काल बाद वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट से कहीं जाते दिखे। मतलब, टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से उन्होंने खुद को खुद ही अलग कर लिया। अगर इसकी तह में जाएं तो टेस्ट क्रिकेट में उनका इधर का प्रदर्शन ही इसकी एक बड़ी वजह नजर आता है।
Why Virat Kohli Retired? जवाब के लिए पढ़ें यह बातें
आजकल ज्यादातर क्रिकेटर 2020 पर फोकस कर रहे हैं। विराट कोहली भी वनडे और 2020 के पैटर्न पर खेल रहे हैं। वर्ष 2020 से टेस्ट क्रिकेट में उनका समय अच्छा नहीं चल रहा है। 20:20 से लेकर करीब 3 साल तक वह किसी भी फॉर्मेट के मैचों में शतक नहीं लगा पाए। इसी दौरान 20:22 में उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया और काफी समय तक आउट ऑफ ग्राउंड रहे। भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जा रही है। यहां नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत होगी। ऐसे में संभव है कि विराट कोहली को यह लगा होगा कि वह समय आ गया है जब वह टेस्ट से संन्यास ले लें।
पिछले दो टेस्ट सीरीज में कोहली का प्रदर्शन उनके अपने पैरामीटर पर भी नहीं रहा। न्यूजीलैंड ने भारत आकर टीम इंडिया को 3-0 से हराया था। कोहली ऑस्ट्रेलिया भी गए तो पांच मैचों में 190 रन ही बना सके। कुल आठ पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ 90 रन ही बना सके थे, हालांकि इस दौरे की शुरुआत उन्होंने पर्थ में सेंचुरी लगाकर की थी। उसके बाद वह बिल्कुल धाराशाई नजर आए। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ भारत की यह दोनों ही सीरीज हाथों से निकल गई थी। कहा जा सकता है कि विराट कोहली ने किसी को ध्यान में रखते हुए या फैसला लिया हो।
1 comment
[…] […]