Bihar News : बैंक खाते में आई सब्सिडी भी खा रहे बिहार सरकार के अधिकारी; निगरानी ने घूसखोर पदाधिकारी को दबोचा

रिपब्लिकन न्यूज़, जमुई

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : आज ही पीएम मोदी कह रहे थे कि सब्सिडी की राशि बैंक में जाने से बीच में पैसा खाने का दौर खत्म हो गया। लेकिन, आज ही बिहार में ऐसा केस सामने आया गया। यहां अधिकारी बैंक खाते में आई सब्सिडी से घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचे गए।

PM Modi ने आज ही किया दावा, घूसखोर ने प्रधानमंत्री के दावों की हकीकत खोल दी

केंद्र हो या राज्य सरकार, यह दावा करती है कि अब बैंक में ही किसी योजना की राशि या अनुदान राशि जा रही है तो बिचौलिये या भ्रष्ट सिस्टम से लोग बच रहे हैं। लेकिन, आज उधर मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा दावा कर रहे थे तो दूसरी तरफ जमुई में बैंक खाते में आई सब्सिडी राशि से घूस लेते दो अधिकारी रंगे हाथ दबोचे गए।

भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Department) की टीम ने आज जमुई जिला मुख्यालय में हड़कंप मचा दिया। समाहरणालय से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित मत्स्य कार्यालय में छापेमारी कर निगरानी टीम ने दो बड़े अधिकारियों को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अधिकारियों की पहचान मत्स्य विकास पदाधिकारी राजीव कुमार और मत्स्य जिला प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार के रूप में हुई है। इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में, खासकर मत्स्य कार्यालय और आसपास के विभागों में दहशत का माहौल है।

Bihar News : मछली पालन के लिए अनुदान मिला तो डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी

निगरानी विभाग को जमुई जिले के सोनो प्रखंड स्थित भेलवा मोहनपुर गांव के निवासी तुलसी यादव ने शिकायत की थी। तुलसी यादव ने आरोप लगाया था कि उन्हें मछली पालन योजना के तहत सरकारी अनुदान राशि मिली थी, जिसमें से ये दोनों अधिकारी 1.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे।

शिकायत की सत्यता जांचने के बाद, निगरानी विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। शुक्रवार को जब लाभुक तुलसी यादव 50 हजार रुपये की रिश्वत देने पहुँचा, तो निगरानी की टीम ने दोनों पदाधिकारियों – राजीव कुमार और अभय कुमार को तत्काल रंगे हाथ पकड़ लिया।

निगरानी विभाग की टीम ने दोनों गिरफ्तार अधिकारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद, उन्हें पटना ले जाया जाएगा। जिला मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस बड़ी कार्रवाई ने पूरे सरकारी गलियारे में हलचल मचा दी है और कर्मचारियों के बीच भय का माहौल देखा जा रहा है।

Electricity Free : बिहार में बिजली फ्री, जुलाई से 125 यूनिट तक नहीं लगेगा पैसा

You may also like

Leave a Comment