Bihar News : जानकारी का हथियार जिसके पास हो, वह किसी भी भ्रष्टाचारी के लिए मुसीबत बन सकता है। इस बार बकाया सैलरी और भविष्य निधि की राशि जारी करने के लिए एक कर्मचारी से बड़ा बाबू ने 50 हजार रुपए घूस मांगे। इसके बगैर काम करने को राजी नहीं थे, सो जेल चले गए।
Vigilance Department Bihar : निगरानी ने रुपए लेते प्रधान सहायक को दबोचा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भले ही भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कर रहे हों, लेकिन हर दिन नए कारनामे सामने आ रहे हैं। बिहार की विशेष निगरानी इकाई (Vigilance Department Bihar- Special Vigilance Unit) ने इस बार शिक्षा विभाग (Education Department Bihar) के एक प्रधान सहायक को 50 हजार रुपए घूस लेते धर दबोचा। लक्ष्मण यादव नाम का यह बड़ा बाबू अपने ही विभाग के एक कर्मचारी से बकाया वेतन और भविष्य निधि (PF) जारी करने के एवज में यह घूस मांग रहा था। वह इससे कम में काम करने को तैयार नहीं था, तब कर्मचारी ने इसकी शिकायत निगरानी में कर दी और जहानाबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से यह खबर (Bihar News) सामने आई।
Jehanabad Bihar News : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में मच गई सनसनी
विशेष निगरानी इकाई ने मंगलवार को जहानाबाद जिला शिक्षा कार्यालय में धावा बोलकर धान सहायक लक्ष्मण यादव को अपने कार्यालय में ही एक व्यक्ति से 50 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया तो सनसनी फैल गई। कौशल किशोर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने सोमवार 26 मई को ही पटना स्थित विशेष निगरानी इकाई के कार्यालय में लिखित शिकायत की थी कि जहानाबाद जिला शिक्षा कार्यालय का प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव उनके बकाये वेतन और भविष्य निधि के भुगतान के लिए घूस में 50 हजार रुपए मांग रहा है। शिकायत पर कार्रवाई इसलिए भी तत्काल हो गई कि सत्यापन के लिए विशेष निगरानी इकाई के एक अधिकारी ने पहचान छिपाते हुए लक्ष्मण यादव से बात की तो उसने घूस की पूरी रकम बगैर कौशल किशोर सिंह के लिए भुगतान आदेश जारी करने से इनकार कर दिया।
Education Department Bihar : पटना से आई टीम ने जहानाबाद में किया गिरफ्तार
सत्यापन के बाद विशेष निगरानी इकाई के पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल ने जहानाबाद आकर पूरी तैयारी की। मंगलवार को जैसे ही कौशल किशोर सिंह से प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव ने घूस के 50 हजार रुपए लिए, विशेष निगरानी इकाई की टीम ने रंगे हाथों उसे धर दबोचा। गिरफ्तार प्रधान सहायक को पूछताछ के लिए विशेष निगरानी इकाई की टीम अपने साथ पटना ले गई। पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
खास अपील : कोई लोकसेवाक काम के बदले रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत विशेष निगरानी इकाई के फोन नंबर- 0612-2506253 और मोबाईल नंबर 9431800122 या 9431800135 पर दर्ज कराई जा सकती है।