1 August 2025 से अपराध नियंत्रण के नाम पर बिहार पुलिस अपना पूरा ध्यान वाहन जांच पर लगाएगी। अगर आप किसी भी तरह की गाड़ी चलाते हैं, भले दूसरे की ही- ध्यान रखना होगा कि इस तारीख से सघन जांच के चक्कर में कहीं भी फंस सकते हैं। सबकुछ दुरुस्त रखें। संदिग्ध न बनें।
Bihar Police : दुपहिया में बगैर हेलमेट पकड़े गए तो जब्त हो जाएगी गाड़ी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त और स्पष्ट निर्देश के बाद अब बिहार में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकारी तंत्र ने कमर कस ली है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने आज एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं, जिनका सीधा असर आम जनता की सुरक्षा और सुविधाओं पर पड़ेगा। इसके लिए सबसे खास तारीख 1 अगस्त 2025 है। इस तारीख से पूरे राज्य में सघन वाहन जांच शुरू हो रही है।
काम की बात : प्रमुख निर्देश, जो आपको जानना जरूरी है
पूरे राज्य में 1 अगस्त से सघन वाहन जांच अभियान को तेज किया जाएगा। सभी जिलों के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थायी चेकपोस्ट स्थापित किए जाएंगे और इसके लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सड़क सुरक्षा को देखते हुए दुपहिया वाहन चालकों के लिए यह अहम खबर है कि मुख्य सचिव ने बिना हेलमेट पहने चालकों की गाड़ियों को जब्त करने का भी सख्त निर्देश दिया है।
सार्वजनिक स्थलों पर CCTV: जहां भी बड़ी संख्या में लोगों का जुटान होता है, उन सभी सार्वजनिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से कैमरे लगाए जाएंगे ताकि निगरानी बढ़ाई जा सके।
दोषियों को जल्द सजा: न्याय प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए लोक अभियोजक (पीपी) के कार्यों की लगातार समीक्षा करने को कहा गया है, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके।
मुख्य सचिव ने मंगलवार को पुराना सचिवालय स्थित सभाकक्ष में गृह, पुलिस, राजस्व एवं भूमि सुधार, परिवहन सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी जिलाधिकारियों (डीएम) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को इन निर्देशों का समुचित एक्शन प्लान तैयार करने को कहा। नवादा और शिवहर के जिलाधिकारियों ने इस मौके पर अपने एक्शन प्लान भी साझा किए। मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित हो और आम जनता सुरक्षित महसूस करे।