Vande Bharat Express: बिहार से अब कुल पांच वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा इनमें से अकेले चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना जंक्शन से चलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार वासियों को तीन और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने वाले हैं। इन तीनों ट्रेनों को पीएम मोदी 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर एक साथ रवाना करेंगे। जिन स्टेशनों पर वंदे भारत रुकेगी उन सभी प्रमुख स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन तीनों ट्रेनों का ट्रायल रन पूरा हो चुका है। इस तरह बिहार से अब कुल पांच वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा इनमें से अकेले चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना जंक्शन से चलेगी।
जानिए, तीन नई भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में
पटना जंक्शन से अयोध्या होते हुए लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन पूरा हो चुका है। यह ट्रेन पटना जंक्शन से खुलेगी और डीडीयू, बनारस, जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर होते हुए अयोध्या से लखनऊ जाएगी। वहीं रांची से बनारस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से गया और डीडीयू होते हुए बनारस पहुंचेगी।
पटना जंक्शन से किशनगंज तक जाएगी ट्रेन
इधर, पटना जंक्शन से खुलने वाली न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बखियारपुर, मोकामा, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी जायेगी। रेलवे सूत्रों की मानें तो आगे दो से तीन दिन के अंदर इन तीन ट्रेनों के किराए और टाइम टेबल की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।