Today Weather Bihar : चेतावनी! बिहार के 5 जिलों में मौसम का रौद्र रूप दिखेगा; आज का तापमान कितना, यह भी जानें

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
2 comments

Today Weather Bihar : बिहार का मौसम कैसा रहेगा या आज का तापमान कितना है, यह जानने के साथ फिलहाल यह भी जानना जरूरी है कि बिहार के 5 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

weather news bihar today atal path patna

Bihar News : मौसम विभाग ने 26 जिलों में वर्षा और आकाशीय बिजली की आशंका जताई

बिहार की राजधानी पटना समेत पांच जिलों में रविवार को बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज के साथ बारिश की भी संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने 26 जिलों में वर्षा और आकाशीय बिजली की आशंका जताई है। जिनमें से 12 में ऑरेंज और 14 में येलो अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में भी गिरावट की संभावना व्यक्त की।

मध्य असम के ऊपर समुद्र तल से 9 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बनने से रविवार को एक नई पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पटना और आसपास के इलाकों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। साथ ही, दक्षिण-मध्य और दक्षिण पूर्व भागों में व्रजपात की आशंका है।

Weather in Bihar : आखिर मौसम में क्या अचानक आया बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, दक्षिणी बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप समूह और अंडमान सागर के शेष हिस्सों और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

उत्तरी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर एक उपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला है। उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तरी बांग्लादेश तक चक्रवाती परिसंचरण के ऊपर से बनी द्रोणिका अब पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, उत्तर झारखंड, उत्तर गंगीय पश्चिम बंगाल से होकर औसत समुद्र तल से 9 किमी ऊपर चल रही है।

Today Weather in Bihar : मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की

मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। बारिश और वज्रपात को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गए सुझावों का अनुपालन करें।

Bihar News : बारिश के कारण मिली राहत तो आंधी में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत

प्रदेश के कई जिलों में गर्मी से राहत तो मिली, पर कई जगह काफी क्षति हुई। गयाजी में आंधी के कारण दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं वज्रपात ने एक युवक की जान ले ली। बांका के कटोरिया में तेज हवा और बारिश के कारण छत के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से युवक की मौत हो गई।

Today Weather Bihar : इन पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने सुपौल, दरभंगा, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है। उत्तर-पूर्व भागों में आंधी-पानी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के तिरहुत, मिथिलाचंल समेत करीब 24 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान प्रमुख हैं। इन इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। वहीं दक्षिणी और मध्य बिहार के जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

You may also like

2 comments

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on