Bihar News : “हॉस्टल में रैगिंग कर रहे, सीनियर पीट रहे”- रात में पिता को बताया, सुबह दरभंगा नवोदय विद्यालय में छात्र लटका मिला

रिपब्लिकन न्यूज़, दरभंगा

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : रैगिंग पर रोक के लिए एक नहीं, कई आदेश सुप्रीम कोर्ट तक जारी कर चुका। लेकिन, फिर एक छात्र की जान इसी चक्कर में चली गई। उस पिता का हाल सोचिए, जिसके बेटे ने कल रैगिंग की जानकारी दी और आज वह फंदे से लटका मिला।

Navodaya Vidyalaya : दूसरे छात्र की बेड के पास पंखे से लटका मिला आठवीं का छात्र

दरभंगा नवोदय विद्यालय (JNV Darbhanga) में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां आठवीं कक्षा का एक छात्र हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला। मृतक छात्र की पहचान जितिन गौतम के रूप में हुई है। यह घटना आज दिन में बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार कल रात में जितिन ने पिता को बताया था कि हॉस्टल में सीनियर छात्र कई तरह से प्रताड़ित करते हुए मारपीट कर रहे हैं।

सुबह प्रिंसिपल ने कॉल कर बुलाया तो सामने उसे पंखे से लटका हुआ दिखाया। इस घटना से विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। आक्रोशित परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है और स्कूल में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही केवटी और रैयाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया।

JNV Darbhanga News : परिजनों का आरोप- रैगिंग से परेशान था जितिन

केवटी पंचायत की मुखिया रूबी देवी और भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संतोष कुमार के बेटे जितिन गौतम की मौत से स्कूल परिसर में हंगामा मच गया। जितिन गौतम के परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा स्कूल में लगातार सीनियर छात्रों की रैगिंग का शिकार हो रहा था। वह अत्यधिक परेशान था। उनका दावा है कि इसी प्रताड़ना के कारण यह दुखद घटना हुई है।

स्कूल प्रशासन ने जितिन की मौत की सूचना देने में भी देरी की। पिता संतोष कुमार ने बताया कि आज सुबह लगभग 10 बजे प्रिंसिपल ने कॉल कर स्कूल बुलाया गया। जब वे स्कूल पहुंचे तो शिक्षकों ने उनके बेटे का शव पंखे से लटका हुआ दिखाया। संतोष कुमार का आरोप है कि घटना के संबंध में स्कूल की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

School News : संदिग्ध परिस्थितियां और हत्या के आरोप

जितिन गौतम के चाचा अजय साहू ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है। उन्होंने बताया कि बीती रात 11 बजे जितिन का फोन आया था, जिसमें उसने सीनियर छात्रों द्वारा मारपीट और प्रताड़ना की शिकायत की थी। उसने कहा था कि वह अब हॉस्टल में नहीं रहेगा। अजय साहू का आरोप है कि उनके स्कूल पहुंचने से पहले ही रैगिंग की पूरी सच्चाई को छिपाने के लिए जितिन की हत्या कर दी गई।

उन्होंने सवाल उठाया कि जिस कमरे में जितिन रहता था। उसमें 19 अन्य बच्चे थे और जितिन का शव उसके अपने बेड के पास नहीं, बल्कि किसी और छात्र के बेड के पास पंखे से लटका मिला। चाचा अजय साहू ने हॉस्टल के वार्डन और प्रिंसिपल पर सीधे हत्या का आरोप लगाया है।

Bihar News : घर से पांच दिन पहले हॉस्टल में रहने आया था जितिन

जितिन के परिवार में दो भाई और एक बहन है। उसकी बहन नवोदय विद्यालय में ही 11वीं कक्षा में पढ़ती है। जितिन पांच दिन पहले ही घर से हॉस्टल में रहने आया था। मुखिया रूबी देवी का भी कहना है कि उनके बेटे को साजिश के तहत मारा गया है। भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा भी मुखिया के आवास पर पहुंचे। उन्होंने घटना को बेहद संदिग्ध बताते हुए इसे हत्या करार दिया है। विधायक ने कहा कि नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार का एक प्रतिष्ठित संस्थान है और ऐसी घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखने की बात कही।

School Student Death : रैगिंग के आरोपों की भी जांच करेगी पुलिस

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से लगाए गए रैगिंग के आरोपों की गहन जांच की जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि रैगिंग का मामला पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

बिहार में नरसंहार : एक ही परिवार के पांच लोगों को पीटने के बाद जलाकर हत्या

You may also like

Leave a Comment