Sonam Raghuwanshi : राजा मर्डर केस में पत्नी सोनम क्यों लाई गई पटना, एयरपोर्ट पर मीडिया ने घेर लिया, मेघालय पुलिस यहां क्यों आई

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Sonam Raghuwanshi को पटना लाया गया है। वही सोनम जिसकी बेवफाई के किस्से खूब मशहूर हो रहे हैं। पति राजा रघुवंशी की हत्या में आरोपित सोनम को पटना लाए जाने की वजह क्या है?

Raja Raghuwanshi News : राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम को पटना में रखा गया

सोशल मीडिया पर मीम वायरल हो रहे हैं। सोनम गुप्ता बेवफा है के बाद सोनम बेवफा है शेयर करते हुए लोग इंदौर के ट्रांसपोर्ट करबारी राजा रघुवंशी की हत्या में आरोपित पत्नी सोनम को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इस बीच सोनम को लेकर मेघालय पुलिस पटना पहुंची। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया ने सोनम रघुवंशी को घेर लिया। पूछा कि आखिर ऐसा क्यों किया? आखिर पति की हत्या क्यों कराई? सोनम को पटना के फुलवारी शरीफ थाने में रखा गया। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को भारी सुरक्षा के बीच पटना से गुवाहाटी ले जाया जाएगा।

Raja Murder Case : फुलवारीशरीफ थाने में चुपचाप बैठी रही सोनम

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस की टीम ने पटना के फुलवारीशरीफ थाने में रखा है। उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था। वहां से उसे पटना लाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच सोनम को फुलवारीशरीफ थाना परिसर स्थित अनुसंधान कक्ष में रखा गया था। थाने में सोनम पूरी तरह खामोश रही। सोनम की मौजूदगी की खबर मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना के बाहर मीडिया कर्मियों की भारी भीड़ जमा हो गई है। इस दौरान पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में रही। किसी को भी अनुसंधान कक्ष या उसके आसपास जाने की अनुमति नहीं दी गई। मेघालय से तीन पुलिसकर्मी और एक पुलिस पदाधिकारी के साथ मेघालय पुलिस यूपी के गाजीपुर से पति की हत्या में गिरफ्तार पत्नी सोनम को लेकर फुलवारीशरीफ थाना पहुंची थी।

Bihar News : पटना एयरपोर्ट पर सोनम को मीडिया ने घेरा, सवाल से भागती रही

मंगलवार की दोपहर मेघालय पुलिस की टीम उसे पटना एयरपोर्ट लेकर पहुंची। फ्लाइट से उसे गुवाहाटी ले जाने की तैयारी है। जैसे ही पुलिस सोनम को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची, मीडिया का भारी जमावड़ा लगा था। मीडिया कर्मियों ने सोनम से तीखे सवाल दागे। पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया। आखिर ऐसी क्या स्थिति आ गई कि आपको अपने पति के हत्या की सुपारी देनी पड़ी। तमाम सवालों पर सोनम खामोश रही। उसने एक भी शब्द नहीं कहे। चेहरा ढका हुआ था और पुलिसकर्मियों ने सोनम को सुरक्षा घेरे में ले रखा था। पुलिसकर्मी सोनम को लेकर पटना एयरपोर्ट के अंदर चले गए। सूत्रों के अनुसार, सोनम को पुलिस गाजीपुर से पटना के रास्ते शिलांग ले जा रही है। सोनम को बक्सर के रास्ते पटना लाया गया था। पुलिस उसे स्पाइसजेट की फ्लाइट से पटना से गुवाहाटी ले गई है। वहां से पुलिस उसे शिलांग लेकर जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on