JIO Recharge का रेट बढ़ने से आम मोबाइल उपभोक्ता परेशान हैं। ऐसे में जियो ने उपभोक्ताओं को महज 123 रुपए में अनलिमिटेड बातें करने और 14 जीबी डाटा की सुविधा देने के लिए महज 1099 रुपए में फीचर फोन ला दिया है।
जियो के दो नए 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च
एयरटेल और जियो ने प्रीपेड रिचार्ज का रेट बढ़ाया तो एयरटेल ने पोस्टपेड ग्राहकों का प्लान बदलकर चुपके से उनकी जेब काट ली। इस लड़ाई में जियो ने एक अलग तरह के हथियार का इस्तेमाल किया है, जिससे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलेगी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में रिलायंस जियो ने दो नए 4जी फीचर फोन लांच किया। इन फीरच फोन का नाम जियो भारत V3 और जियो भारत V4 रखा गया है। फीचर फोन के यह नए मॉडल्स 1099 रुपए की बाजार कीमत पर आए हैं। जियोभारत फोन को मात्र 123 रुपए में मासिक रिचार्ज कराया जा सकता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 14 GB डाटा भी मिलेगा।
पिछले साल जियोभारत V2 मॉडल को लॉन्च किया गया था, जिसने भारतीय फीचर फोन मार्केट की दिशा बदल दी थी। रिलायंस जियो कंपनी के मुताबिक लाखों 2जी उपभोक्ता जियोभारत फीचर फोन के माध्यम से 4जी में शिफ्ट हो चुके हैं। ऐसे में जियो भारत V3 और जियो भारत V4 आने से इस समय कई तरह के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। यह नए 4जी फीचर फोन आधुनिक डिज़ाइन, 1000 mAh की दमदार बैटरी, 128 GB तक के एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आते हैं।
V3 और V4 दोनों मॉडल प्री लोडेड-जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोपे और जियोचैट आदि के साथ आएंगे। 455 से अधिक लाइव टीवी के साथ फिल्में, वीडियो और खेल सामग्री भी इसमें एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। दूसरी तरफ जियो-पे सहज भुगतान और जियो-चैट असीमित वॉयस मैसेजिंग, फोटो शेयर और ग्रुप चैट के अनेकों विकल्प देगा। जियो भारत V3 और V4 जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ-साथ JioMart और Amazon पर भी उपलब्ध होंगे।