Bihar Weather : बिहार का मौसम अलर्ट! बच्चे-बुजुर्गों को बचाएं, 20 जनवरी के बाद चलेंगी भीषण बर्फीली ठंडी हवाएं

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar Weather से जुड़ी बड़ी अपडेट है। ठंड से कंपकंपा रहे बिहार वासियों को भीषण बर्फीली हवाओं से भी जूझना होगा।

Bihar News : भीषण ठंड के बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान

बिहार में ठंड से कांप रहे लोगों के लिए यह चिंता बढ़ाने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ही बिहार में भीषण बर्फीली हवाओं का असर देखने को मिलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने जो पूर्वानुमान जारी किए हैं उसके मुताबिक, 20 जनवरी के बाद बर्फीली हवाएं शरीर में चुभेगीं। फिलहाल बिहार के लगभग तमाम इलाकों में क्लाउड लेयर बना हुआ है। ठंड के रुख को देखते हुए पहले ही कई जिले 18 जनवरी तक के लिए आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर चुके हैं। पूर्वानुमान के हिसाब से आने वाले समय में यह छुट्टी बढ़ाए जाने के आसार भी बन रहे हैं।

Bihar Weather News : 21 और 22 जनवरी को चलेंगीं बर्फीली हवाएं

बिहार में 20 और 21 जनवरी को बर्फीली हवाओं का असर देखने को मिलेगा। फिलहाल दिन के तापमान में 6 से 7 डिग्री की गिरावट से रात के बजाय दिन में ज्यादा ठंड लग रही है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है। मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि फिलहाल क्लाउड लेयर बना हुआ है, जिससे दिन में न्यूनतम में तापमान 6 से 7 डिग्री कमी आ रही है और दिन में ज्यादा ठंड का असर दिख रहा है। विजिबिलिटी कम होने से फ्लाइट्स और ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है।

Patna News : 19 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ से न्यूनतम तापमान में होगी भारी गिरावट

मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि 20 जनवरी के बाद 21 और 22 जनवरी को तेज हवाओं का असर देखने को मिलेगा। तेज बर्फीली हवाओं के कारण ठंड और बढ़ेगी। फिलहाल पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण राज्य में सर्द पछुआ हवा कनकनी बढ़ा रही है। 19 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की संभावना है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on