India Today : कलाकार-लेखक हैं या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर… जीत सकते हैं भारत सरकार का पुरस्कार, आज से मौका

रिपब्लिकन न्यूज़, नई दिल्ली

by Rishiraj
2 comments

India Today : आज, यानी 01 जून से भारत के नागरिकों के लिए एक साथ कई अवसर आए हैं। आप खुद कलाकार-लेखक या सोशल मीडियो इन्फ्लुएंसर हैं या किसी अपने को जानते हैं, तो यह खबर पढ़ें। आज के भारत पर आपका हुनर पुरस्कार दिलाएगा। एक प्रतियोगिता के विजेता तो काल किले पर 15 अगस्त 2025 को झंडा फहराए जाते समय देखने भी जा सकेंगे।

15 August 2025 को लाल किले पर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम देख सकते हैं, जीते तो…

जून का महीना खास है। इस महीने 15 अगस्त 2025 के स्वतंत्रता दिवस समारोह से लेकर फरवरी 2026 में आयोजित होने वाले एक बड़े सरकारी कार्यक्रम से आमजन को जोड़ने के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। एक प्रतियोगिता तो ऐसी है, जिसमें जीतने पर नगद पुरस्कार भी मिलेगा और स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आमंत्रण भी। अगर आप चित्रकार, लेखक या नए जमाने के कलाकार हैं और आइडिया पर काम करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। पुरस्कार दिलाने वाली है। कुछ खास अवसरों को आगे आप खुद देखें। अगर आप इसमें शामिल नहीं हो रहे और लगता है कि किसी ऐसे शख्स को जानते हैं तो यह खबर उन्हें फॉरवर्ड कर दें।

Operation Sindoor और आतंकवाद पर निबंध लिखकर जीत

पिछले दिनों अपने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बहुत कुछ सुना होगा पढ़ा होगा देखा होगा। भारत लंबे समय से आतंकवाद को देवता और जीता है। ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर ने अलग तरह की मिसाल खड़ी की है। अगर आप लिखने में सक्षम है लेख लिख सकते हैं निबंध लिख सकते हैं तो रक्षा मंत्रालय की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।

आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ते हुए निबंध लिखना है। यह निबंध भारत सरकार की ओर से आपको प्रमाण पत्र भी दिलाएगा और नगद पुरस्कार भी। आज 1 जून से लेकर इस महीने की अंतिम तारीख यानी 30 जून तक निबंध भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें।

India Today : आज के सशक्त भारत को दर्शाने वाला चित्र दिलाएगा आपको पहचान

अगर आपको लगता है कि आप अच्छे चित्रकार हैं या आपके घर में कोई अच्छा चित्रकार है या आप ऐसे किसी चित्रकार को जानते हैं, तो भारत सरकार से कलाकारी का प्रोत्साहन मिल सकता है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया है। कलाकार को अपनी चित्रकारी से नया भारत,सशक्त भारत दिखाना है।

अगर बहुत अच्छे आइडिया पर आप यह चित्र बनाकर देते हैं तो भारत सरकार नगर पुरस्कार भी देगी। आवेदन आज 1 जून से शुरू हो चुका है और इस महीने की अंतिम तारीख यानी 30 जून तक आप चित्रकला का प्रदर्शन कर सकते हैं। सोच सकते हैं कि किस तरह की तस्वीर बनाएं जिससे नया भारत सशक्त भारत दिखे और फिर उस आइडिया पर बने स्केच को रंगों से निखर कर भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें।

Independence Day India के समारोह में मिलेगा न्यौता, पुरस्कार भी देगी भारत सरकार

अगर आप लाल किला पर आयोजित 78 में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना चाहते हैं तो यह अवसर भारत का रक्षा मंत्रालय दे रहा है। यह अवसर तो मिलेगा ही, साथ में नगद पुरस्कार भी मिलेगा। आपको बस करना यह है कि भारत की आजादी से जुड़े पुरातात्विक धरोहर या ऐसी किसी जगह पर रील बनाना है। ऐसा रील बनाना है जो उस धरोहर के महत्व को बताते हुए रोचक तरीके से उसे प्रस्तुत करें। आज 1 जून से यह प्रतियोगिता शुरू हो रही है और 30 जून तक रील बना जमा कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें।

Income Tax का शुभंकर बनाकर जीत सकते हैं पुरस्कार

अगर आप कुछ अच्छा सोच सकते हैं, कलात्मक सोच रखते हैं और हाथ या कंप्यूटर से डिजाइनिंग कर सकते हैं तो 1 जून 2025 से 30 जून 2025 के बीच में आयकर विभाग की मैस्कॉट डिजाइन प्रतियोगिता में भी शामिल हो सकते हैं। मैस्कॉट मतलब शुभंकर किसी ब्रांड संगठन या कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व करने वाला लोगो यानी प्रतीक चिन्ह मैस्कॉट कहलाता है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें।

Artificial Intelligence Impact Summit के लिए लोगो डिजाइन कर जीतें पुरस्कार

19-20 फरवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित हो रहे एआई इंपैक्ट समिट के लिए लोगो डिजाइन करने की प्रतियोगिता भी अभी चल रही है। 28 मई 2025 से अब तक 191 लोग इस प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। 12 जून 2025 तक लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में शामिल होना संभव है। अगर आप हमारे जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव को लोगो, यानी प्रतीक चिह्न के रूप में दिखा सकते हैं, तो इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें।

बिहार में 18 डीएम का एक साथ हो गया तबादला, पढ़ी आपने यह खबर?

You may also like

2 comments

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on