Bihar Police : पहले 16 और अब 23 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई; ड्यूटी में लापरवाही-कोताही देख लाइन क्लोज़

रिपब्लिकन न्यूज़, मुजफ्फरपुर

by Rishiraj
0 comments

Bihar Police : जनता को परेशान करना। फाइलों को लटकाए रखना। जांच की जिम्मेदारी पूरी नहीं करना। समय पर नहीं पहुंचना। लापरवाही-कोताही को लेकर ऐसी गड़बड़ी पुलिस में भी बर्दाश्त नहीं की जा रही है। पहले 16 और अब 23 पुलिसकर्मियों को मुजफ्फरपुर में कार्रवाई झेलनी पड़ी है।

Bihar News : मुजफ्फरपुर एसएसपी की कार्रवाई से बिहार पुलिस में हड़कंप

मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार ने एक बार फिर ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने कुल 23 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लगातार मिल रही शिकायतों और जांच में यह पाया गया कि यह पुलिस अधिकारी और कर्मी अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं कर रहे थे और ड्यूटी में कोताही बरत रहे थे। इसी के मद्देनजर एसएसपी सुशील कुमार ने यह बड़ा कदम उठाया है।

Bihar Police : अधिकारियों से लेकर चौकीदारों तक को पुलिस लाइन में बिठाया

अहियापुर थाना: सब-इंस्पेक्टर सोनू कुमार गुप्ता
यातायात थाना: सब-इंस्पेक्टर नंद विंद शर्मा
काजी मोहम्मदपुर थाना: सब-इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और विवेक कुमार
कटरा थाना: चौकीदार रौशन सदा
रामपुर हरि थाना: चौकीदार मुन्ना कुमार

Muzaffarpur Bihar : लंबित मामलों और गैरहाजिरी पर भी कार्रवाई

इसके अलावा, कांडों का सही ढंग से निष्पादन न करने के मामले में अहियापुर थाना के चार सब-इंस्पेक्टर धर्मेंद्र निषाद, मिथुन कुमार, अमर राज, अनुराधा कुमारी, दिलीप प्रसाद सिंह, गुंजन कुमारी और अब्दुल रिजवान पर भी कार्रवाई हुई है। ड्यूटी से गायब रहने वाले पुलिसकर्मियों में बोचहा थाना की सब-इंस्पेक्टर सरिता कुमारी और रामपुर हरि थाना की सीमा यादव भी शामिल हैं। इनके अलावा, विभिन्न थानों के पीटीसी और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है।

Muzaffarpur SSP सुशील कुमार बोले- ड्यूटी में कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं

एसएसपी सुशील कुमार ने साफ किया है कि कुछ पुलिस अधिकारी ड्यूटी का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे थे और मनमाने ढंग से काम कर रहे थे। कई पुलिसकर्मी और अधिकारी ड्यूटी से गायब थे और लंबित मामलों का निपटारा नहीं कर रहे थे। एसएसपी ने कहा कि लापरवाही और ड्यूटी में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित और प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। एक महीने में एसएसपी सुशील कुमार द्वारा की गई दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी उन्होंने 16 पुलिसकर्मियों को लाइन क्लोज किया था।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on