Bihar News : बिहार में बड़ा खूनी संघर्ष हुआ है। दो पक्षों के बीच हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चार की हालत नाजुक है।
Bihar Crime : सीवान में तीन की हत्या, हिंसा की आग में जला शहर
बिहार आज दहल उठा है। हिंसा की आग ऐसी भड़की है कि अबतक तीन लोगों की हत्या कर दी गई। एक व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया है। जबकि दो लोगों को तलवार से काट दिया गया। तीन मृतकों के अलावा चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सिवान में हिंसा की आग इस कदर भड़क गई है कि तीन जिलों के एसपी को मौके पर पहुंचना पड़ा है। उग्र भीड़ ने सड़कों पर जमकर तोड़फोड़ किया और आगजनी की है। हत्या के बदले हत्या की मांग पड़ अड़ी भीड़ को समझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
Siwan Bihar News : मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह की हत्या
सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कौरिया वैश्य टोला में दो गुटों के बीच आपसी विवाद ने भयावह रूप धारण कर लिया है। जिसमें जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई है। इस भीषण हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
यह घटना आपसी रंजिश और पुराने विवाद को लेकर हुई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और हथियारों से हमला कर दिया है। इसके बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। मृतकों में कोरिया गांव के रहने वाले मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह के रूप में हुई है। हत्या के बाद भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया है। सिवान-पटना मुख्य मार्ग पर तीनों लाशों को रखकर गाड़ियों में आगजनी की गई है। हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को भी मौके से भागना पड़ा।
Siwan Bihar : तीन जिलों के एसपी कर रहे कैंप, 6 थानों की पुलिस मौजूद, थानेदार सस्पेंड
हिंसा की आग को बुझाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मौके कर सिवान के एसपी मनोज तिवारी, सारण के एसएसपी कुमार आशीष और गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित के अलावा डीआईजी निलेश कुमार खुद मौजूद हैं। डीआईजी ने भगवानपुर हाट थानेदार सुजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया है। हालात को नियंत्रित करने के लिए 6 थानों की पुलिस कैंप कर रही है।
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। इलाके में एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ताकि किसी भी तरह की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। दोषियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच ईंट भट्टा को लेकर चल रहे विवाद में हिंसा हुई है।