Bihar News में फिर सुर्खियों में हैं IAS KK Pathak। अपने फैसलों से विवाद में रहने वाले केके पाठक लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं।
3 से 30 जून तक छुट्टी का आवेदन
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के छुट्टी पर जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, आईएएस केके पाठक ने 3 से 30 जून तक छुट्टी के लिए आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि केके पाठक ने ईएल (EL) लीव के लिए आवेदन किया है। इसके पहले भी सरकार से टकराव के बाद केके पाठक लंबी छुट्टी पर जा चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि स्कूल में गर्मी छुट्टी और स्कूल टाइमिंग को लेकर केके पाठक के फैसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नारागजी के कारण शिक्षा विभाग में उठा-पटक चल रही है।
कन्हैया प्रसाद की पैरवी कर रहे थे पाठक, सरकार ने नहीं सुनी बात
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव आज रिटायर हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि कन्हैया प्रसाद आईएएस केके पाठक के खास अफसरों में शामिल हैं। इसलिए केके पाठक ने सरकार से कन्हैया प्रसाद को एक्सटेंशन देने की अनुशंसा की थी। लेकिन उनकी अनुशंसा पर भी सरकार ने एक्सटेंशन नहीं दिया। कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, केके पाठक के काफी भरीसेमंद अधिकारी हैं। एक्टेंशन नहीं मिलने के कारण भी केके पाठक नाराज बताए जा रहे हैं।
सीएम नीतीश के फैसले से नाराज हुए पाठक?
केके पाठक के अचानक छुट्टी पर जाने के फैसले को स्कूलों में टाइमिंग विवाद और शिक्षकों की छुट्टी से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 8 जून तक स्कूलों को पूर्णत: बंद करने का आदेश दिया है। लेकिन केके पाठक ने आदेश को संशोधित कर शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी है। सीएम नीतीश के निर्देश पर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने आदेश पत्र जारी किया था। हालांकि शिक्षकों को छुट्टी नहीं दिये जाने को लेकर शिक्षकों में आक्रोश बढ़ गया। ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ गई है।