चंपाई सोरेन को लेकर सस्पेंस खत्म, इस दिन बीजेपी में होंगे शामिल, सभी पदों से कल देंगे इस्तीफा

Jharkhand politics असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने ‘एक्स’पर लिखा है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपाई सोरेन जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की

by Rishiraj
0 comments

Jharkhand politics पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है. सोमवार की देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद इसपर अन्तिम फैसला लिया गया. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने खुद दी इसकी जानकारी ‘एक्स’पर शेयर करते हुए लिखाकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपाई सोरेन जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की. वे 30 को रांची में आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि 28 अगस्त को चंपाई सोरेन रांची आयेंगे और पार्टी व सरकार में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे देंगे.

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on