इस्कॉन मंदिर पटना में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए शाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. मंदिर में अंदर प्रवेश करने के लिए काफी धक्का-मुक्की होने लगी. भीड़ अनियंत्रित होने पर पुलिस व सुरक्षाकर्मियों को लाठियां चटकानी पड़ीं. इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिससे कई श्रद्धालु गिर गये और उन्हें चोटें भी आयीं.
सोमवार की देर शाम श्रद्धालुओं की काफी संख्या इस्कॉन मंदिर के गेट पर जमा हो गयी. मंदिर के अंदर भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं का प्रवेश मिल गया. प्रवेश द्वार पर भीड़ और मंदिर के अंदर भीड़ के कारण भक्त न अंदर प्रवेश कर पा रहे थे और न ही निकल पा रहे थे. इसके कारण गेट पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था. लोग भी आपस में धक्का-मुक्की कर आगे बढ़ने के प्रयास में थे. स्थिति यह हो गयी कि अंदर से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया.
इसके बाद पुलिस ने लाठियां चटका कर गेट से लोगों की भीड़ को दूर किया. साथ ही अंदर रहे लोगों को भी बाहर निकाला. लेकिन, लोग लगातार अंदर जाने का प्रयास करते रहे. यह स्थित रुक-रुक कर इस्कॉन मंदिर के बाहर होती रही. हालांकि पटना जिला प्रशासन ने इस्कॉन मंदिर में भगदड़ की कोई घटना से इंकार किया है. पटना जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि कुछ लोग लाइन तोड़कर मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें बलपूर्वक रोका गया है। वर्तमान में श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से पंक्तिबद्ध होकर दर्शन कर रहे हैं। वरीय पदाधिकारी स्थल पर मौजूद हैं।