IPS Officer Bihar : बिहार में 7 आईपीएस अफसरों का तबादला, IG पी. कन्नन को अतिरिक्त प्रभार

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

IPS Officer Bihar : बिहार सरकार ने 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसके साथ ही 2 सीनियर आईपीएस को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

bihar police transfer news ips transfer bihar today

Bihar News : 2020, 2021 और 2022 बैच के 5 आईपीएस अफसरों का तबादला

बिहार में एक बार फिर आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है। गृह विभाग ने शनिवार को 2 अलग-अलग अधिसूचना जारी की है। पहली सूची में 2020, 2021 और 2022 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों का नाम है। मोतिहारी सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-टू 2020 बैच की IPS अधिकारी शिखर चौधरी को सारण का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। अपराध अनुसंधान विभाग पटना के सहायक पुलिस अधीक्षक 2021 बैच की आईपीएस सुश्री दीक्षा को पटना का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 नगर बनाया गया है।

सारण के सहायक पुलिस अधीक्षक 2021 बैच के आईपीएस मोहिबुल्लाह अंसारी को मोतिहारी के पकड़ीदयाल का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। नालंदा की सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री दिव्यांजली जायसवाल को बगहा के रामनगर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह गया के सहायक पुलिस अधीक्षक शिवम धाकड़ को मोतिहारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 बनाया गया है। सुश्री दिव्यांजली जायसवाल और शिवम धाकड़ दोनों 2022 बैच के आईपीएस अफसर हैं।

Bihar Police : एडीजी और आईजी को अतिरिक्त प्रभार

गृह विभाग की दूसरी लिस्ट में 2 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का नाम है। यातायात के ADG सुधांशु कुमार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो एवं आधुनिककरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही, रेल आईजी पी. कन्नन को पुलिस महानिरीक्षक आधुनिककरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on