India News : सरकारी स्कूल के क्लासरूम में गूंजी किलकारी, 11वीं की छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया

रिपब्लिकन न्यूज, सेंट्रल डेस्क

by Jyoti
0 comments

India News में School में हुई एक अजीब घटना चर्चा में है। क्लासरूम में एक स्टूडेंट ने बच्चे को जन्म दिया। हालांकि बाद में उसकी लाश मिली।

सरकारी स्कूल के क्लासरूम में छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म (फोटो : AI)

क्लासरूम में बच्चे का जन्म, हैरान रह गए लोग

क्लास में बच्चों की भीड़ थी। सब रोजाना की तरह ही चल रहा था। इसी बीच क्लासरूम में एक नवजात के रोने की आवाज आई। नवजात की आवाज सुन हर कोई कमरे की ओर भागा। अंदर का नजारा देख सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं। मध्यप्रदेश (MP News) के सागर में हुई यह घटना हैरान करने वाला है। यहां पहले तो एक 11वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने सरकारी स्कूल के क्लासरूम में ही बच्चे को जन्म (Child Birth in School) दे दिया और फिर दूसरे ही दिन नवजात बच्चे का शव श्मशान घाट में बरामद हुआ। पुलिस ने नाबालिग लड़की के चाचा को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ में जुटी है।

Watch Video

श्मशान घाट के समीप शव मिलने से सनसनी

एमपी के सागर स्थित शाहगढ़ ब्लॉक के एक हायर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा जब स्कूल पहुंची तो दर्द से कराह रही थी। छात्रा की हालत देख टीचर्स समझ गए कि ये दर्द प्रसव का है। उन्होंने तुरंत छात्रा के परिजन को सूचना देकर स्कूल बुलाया। लेकिन, जब तक परिजन स्कूल पहुंचते, छात्रा ने नवजात को जन्म दे दिया। नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य था और जब परिजन स्कूल पहुंचे तो शिक्षकों ने परिजन के साथ छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराने का कहकर भेज दिया। परिजन छात्रा को अस्पताल ले जाने की जगह घर पर ले गए और फिर कुछ घंटों बाद श्मशान घाट के पास एक नवजात का शव आधा जला हुआ मिला।

Watch Video

मां ने साधी चुप्पी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

पुलिस को पता चला कि एक नाबालिग छात्रा ने स्कूल में बच्चे को जन्म दिया था। पुलिस को शक है कि जिस बच्चे का शव मिला है वो नाबालिग छात्रा द्वारा जन्म दिया गया बच्चा ही है। नाबालिग छात्रा फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। बिन ब्याही नाबालिग मां और उसकी मां पुलिस के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं और चुप्पी साध रखी है। बच्चे का पिता कौन है इसके बारे में भी नाबालिग छात्रा कुछ नहीं बता रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on