Earthquake in India : सोमवार को सूर्योदय के पहले भारत के कई हिस्सों में लोगों ने भूकंप का झटका झेला।
Earthquake in Delhi : सुबह 5:36 पर दिल्ली में भूकंप का झटका
दिल्ली में काफी समय बाद इस तरह का भूकंप महसूस हुआ, क्योंकि इस बार केंद्र राष्ट्रीय राजधानी में ही था। सोमवार को सुबह 5:36 बजे रिक्टर स्केल पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का यह झटका दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों ने महसूस किया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र धरती से करीब 5 किलोमीटर अंदर था। चूंकि केंद्र ही दिल्ली में था, इसलिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इसने लोगों को सुबह-सुबह जगाकर घर से बाहर निकलने को मजबूर कर दिया।