GAD Bihar News : पिछली बार IPS विकास वैभव के लिए पुलिस मुख्यालय या गृह विभाग की जगह सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश आया था। अब IPS कुंदन कृष्णन के बारे में। वैसे, आज 13 IAS अफसरों की प्रोन्नति की अधूसूचना भी आई।
Bihar Police की जगह GAD Bihar की अधिसूचना चौंकाने वाली है
बिहार के पुलिस-प्रशासन के अंदर कुछ-न-कुछ अंदरखाने चलता रहता है। बनती है, नहीं बनती है… जैसा कुछ। राज्य की नीतीश कुमार सरकार में अफसरशाही के अंदर ऐसी की कुछ चीजों के कारण अलग तरह की खबरें आती रहती हैं। कभी केके पाठक की केंद्रीय प्रतियुक्ति आकर भी टल जाता है और फिर लंबे समय बाद अधिसूचना आती है।
कभी बिहार पुलिस या गृह विभाग की जगह सामान्य प्रशासन विभाग भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विकास वैभव को अपने मातहत ले लेता है तो अब IPS कुंदन कृष्णन को लेकर भी इसी GAD Bihar ने अधिसूचना जारी की है। क्या है वह अधिसूचना, उसके साथ ही यह भी जानें कि आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के किन 13 अफसरों को प्रोन्नति की अधिसूचना जारी हुई है?
IPS Kundan Krishnan : पुलिस के साथ प्रशासन का जिम्मा; एक पैर पटना, दूसरा दिल्ली में
1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी कुंदन कृष्णन अभी अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के अलावा अपर पुलिस महानिदेशक (ऑपरेशन) एसटीएफ की जिम्मेदारी भी देख रहे हैं। वह पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में बैठते हैं और एडीजी हेडक्वार्टर के रूप में अहम जिम्मेदारी निभाते हैं। भारतीय पुलिस सेवा या बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों के बारे में कोई भी आदेश गृह विभाग या पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी होता है, लेकिन शनिवार को आईपीएस कुंदन कृष्णन को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई।
इस अधिसूचना के अनुसार, आईपीएस कुंदन कृष्णन को अगले आदेश तक दिल्ली स्थित बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त के कार्यालय का विशेष कार्य पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले सामान्य प्रशासन विभाग का किसी आईपीएस अधिकारी को लेकर पिछला आदेश IPS विकास वैभव के लिए आया था। वह उसके बाद से पुलिस विभाग से मुक्त होकर सामान्य प्रशासन विभाग की दी गई जिम्मेदारी ही निभा रहे हैं।
IAS Officer Promotion GAD Bihar News : चार डीएम सहित 13 अफसर प्रोन्नत हुए
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के 13 अधिकारियों को सचिव स्तर के पद पर कार्य करने की अधिसूचना जारी हुई है। इनमें दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह का भी नाम है। यह चारों सचिव स्तर पर प्रोन्नति के बावजूद मौजूदा अधिसूचना के अनुसार इसी पद पर बने हुए हैं। देखना है कि अब इन चारों को विभाग में भेजा जाता है या जिले की जिम्मेदारी बनी रहती है।
Bihar News : सचिव स्तर पर प्रोन्नत हुए बाकी नौ अधिकारियों का भी नाम देखें
इन तीनों के अलावा समेकित बाल विकास सेवाएं के निदेशक कौशल किशोर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन के विशेष सचिव कंवल तनुज, सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रचना पाटिल, पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, कॉम्फेड के प्रबंध निदेशक राज कुमार, योजना एवं विकास विभाग के विषय सचिव हिमांशु कुमार राय, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव नैयर इकबाल, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मीनेंद्र कुमार, चकबंदी निदेशक राकेश कुमार को भी सचिव स्तर के पद पर कार्य करने के लिए अधिसूचित किया गया है।
यह भी पढ़ें-
2 comments
[…] और पश्चिम चंपारण के डीएम का भी नाम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। इसके अलावा, सामान्य प्रशासन विभाग ने […]
[…] […]