Bihar News : बिहार में बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा; बेपटरी मालगाड़ी ने दीवार गिराई, सामने से आ रही पैसेंजर ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक

रिपब्लिकन न्यूज़, मुंगेर

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में इस वक्त खबर मुंगेर जिले के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन जमालपुर से। यहां एक बड़ा रेल हादसा होने वाला था, लेकिन पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर सैकड़ों लोगों की जान बचा ली। बेपटरी मालगाड़ी के कारण यह हादसा होने वाला था।

Train Accident : जमालपुर में ट्रेन ने सुरक्षा दीवार तोड़ी

बिहार में भी बड़ा रेल हादसा होने वाला था, लेकिन पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों की किस्मत अच्छी थी। कोहरे की धुंध भी होती तो पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर गिरे मलबे और झुककर लटकी दीवार के कारण बड़े हादसे का शिकार हो सकती थी। पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने घटना के आशंकित जगह से 10-12 मीटर पहले ट्रेन रोककर हादसा बचा लिया। दरअसल, एक मालगाड़ी ने जमालपुर में बेपटरी होकर सुरक्षा दीवार को बुरी तरह तोड़ दिया था। उसी दीवार का टूटा हिस्सा मेन ट्रैक पर गिर गया था और उसपर पैसेंजर ट्रेन आ रही थी।

Bihar News : 10 मीटर पहले रोक ली किऊल-भागलपुर मेमू ट्रेन

जमालपुर रेलवे स्टेशन के पास किलोमीटर संख्या 359/15 के पास बड़ा रेल हादसा होते-होते किस्मत से बच गया। जमालपुर रेल इंजन कारखाना परिसर के अंदर ट्रैक पर चल रही मालगाड़ी अचानक बेपटरी होते हुए उसकी सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए एक तरह से बाहर निकल आई। सुरक्षा दीवार करीब 10 मीटर तक पूरी तरह ढह गई और पूरा मलबा ट्रेनों के लिए चालू डाउन लाइन रेलवे ट्रैक पर आ गिरा था। मलबे को गिरते देख रेलकर्मी ने उस ट्रैक पर आ रही किऊल-भागलपुर मेमू ट्रेन को रुकवा दिया। महज 10 मीटर पहले ट्रेन रुक गई, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Indian Railways के अधिकारियों ने पहुंचकर लिया जायजा

यह मालदा रेल मंडल का क्षेत्र है। घटना की सूचना के बाद सीनियर डीएमई (डीजल) के के दास और जमालपुर स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। जेसीबी से मलबे को हटवाया गया और करीब सवा दो घंटे बाद इस लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। इस कारण बांका-राजेन्द्रनगर, मालदा-किऊल, आनंदविहार-भागलपुर गरीब रथ, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, साहेबगंज जमालपुर ट्रेनें इस रूट पर रतनपुर, जमालपुर या धरहरा स्टेशनों पर खड़ी रहीं।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on