Bihar News : एक पैटर्न सामने आता है तो अपराधी उसे तत्काल अचूक मान लेते हैं। पारस अस्पताल पटना में कुख्यात का मर्डर हो गया तो अब राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसी तरह 7 युवक एक की जान लेने पहुंचे थे। किस्मत से शिकार ने शिकारी को पहचान लिया, बच गया।
Love Affair : पिस्टल निकालते देखा, चेहरा नहीं देखता तो चली जाती जान
पारस अस्पताल पटना में हत्या करने में एक गैंग सफल रहा तो उसकी देखादेखी एक युवक ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पूर्णिया में अपने अपनी प्रेमिका के पति को मारने का प्लान बनाया। पारस अस्पताल में पांच युवक अंदर घुसे थे और 36 गोलियां बरसाई थीं। यहां सात युवक हत्या करने के लिए घुसे थे। बस, एक पल की तत्परता और अपनी किस्मत ने उसकी जान बचा ली। किस्मत से उसने पहचान लिया कि हत्या करने के लिए आए युवकों को लीड करने वाला युवक उसकी पत्नी का प्रेमी है और तत्परता यही कि उसने पिस्टल देखते ही खुद को बचाते हुए शोर मचा दिया। अपराधी भीड़ के बीच से निकल भागे, लेकिन युवक की जान बच गई।
Bihar News : पूणिया में बड़ी वारदात टली, तीन बाइक पर आए 7 अपराधी भागे
सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग सिकंदरपुर निवासी अतहर चांद (29 वर्ष) पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचे थे। अतहर के मुताबिक, वे अस्पताल कैंपस में अपने परिवारवालों से बात कर रहे थे, तभी तीन बाइकों पर सवार होकर सात बदमाश अचानक उनके पास आ धमके। एक बदमाश ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली, लेकिन फायरिंग से पहले अतहर की नजर पड़ गई। वह तुरंत चीखते हुए भागा और अपनी जान बचाई।
अतहर के शोर मचाने पर अस्पताल परिसर में मौजूद गार्ड और अन्य लोग बदमाशों के पीछे दौड़े, लेकिन बाइक सवार सभी हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। इस घटना से अस्पताल परिसर में थोड़ी देर के लिए दहशत का माहौल बन गया।
Love Story : पत्नी का प्रेमी आया था रास्ते से हटाने, शादी के पहले का प्रेम प्रसंग था
फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी की पुलिस जीएमसीएच पूर्णिया पहुंची तो पीड़ित अतहर चांद ने पिस्टल तानने वाले बदमाश की पहचान अपनी पत्नी के प्रेमी अमन कुमार कामती (28) के रूप में की है, जो भूतनाथ मंदिर इलाके का रहने वाला है। अतहर चांद ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 13 मई 2023 को मुस्कान नामक लड़की से हुई थी। शादी के महज 20 दिन बाद उसे अपनी पत्नी की व्हाट्सऐप चैटिंग से पता चला कि उसका मिसो के डिलीवरी बॉय अमन कामती से अफेयर चल रहा था। बार-बार चेतावनी देने और एक बार दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर पुलिस के हवाले करने के बावजूद यह सब खत्म नहीं हुआ।
Husband Wife : पति का आरोप- पत्नी ने अपने प्रेमी को दी अस्पताल में होने की जानकारी
अतहर चांद ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अब उसके साथ नहीं रहना चाहती और उसे रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने ही अपने प्रेमी अमन से मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। अतहर का कहना है कि आज वे अस्पताल में थे, इसकी जानकारी उसकी पत्नी के अलावा और किसी को नहीं थी। उसका दावा है कि पत्नी ने ही फोन पर अमन को उसकी मौजूदगी की जानकारी दी होगी।