Train Status : रेल यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ ही रही है, खासकर लंबी दूरी की। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी भारतीय रेलवे बढ़ा रहा है। अब एक स्पेशल ट्रेन नई आई है, जबकि Clone Special Train को आगे बढ़ाने का निर्णय हुआ है।
Special Train Status : इन तीन स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी सुरक्षित रख लें
यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। हर रेलवे जोन में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। गर्मी छुट्टी के बाद भी स्पेशल ट्रेनों की मांग दिख रही है। ऐसे में दो स्पेशल ट्रेनों का समय-विस्तार और एक नई स्पेशल ट्रेन शुरू करने की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे की ओर से आई है।
Patna Ernakulam Train Number : किस रूट पर चलेगी 06085/06086 ट्रेन
झाझा-आसनसोल-भुवनेश्वर-विजयवाड़ा-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाडी-कोयम्बत्तूर के रास्ते पटना और एरणाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेन 06085/06086 का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल पटना से प्रत्येक सोमवार एवं एरणाकुलम से प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी। ट्रेन नंबर 06085 एरणाकुलम-पटना स्पेशल 25 जुलाई 2025 से 15 अगस्त 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को एरणाकुलम से 23.00 बजे खुलकर सोमवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी में 06086 पटना-एरणाकुलम स्पेशल 28 जुलाई 2025 से 18 अगस्त 2025 तक प्रत्येक सोमवार को पटना से 23.45 बजे खुलकर गुरुवार को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।
Patna Ahmedabad Clone Special Train चलती रहेगी अभी आगे भी
अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन नंबर 09447/09448 अभी चलती रहेगी। 09447/09448 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल डीडीयू-कानपुर-आगरा फोर्ट-कोटा के रास्ते चलती है। 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी सं. 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल पटना से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी।
गाड़ी सं. 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से बुधवार को 19.25 बजे खुलकर शुक्रवार को 00.30 बजे पटना पहुंचती है। इसी तरह गाड़ी सं. 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल पटना से शुक्रवार को 22.30 बजे खुलकर रविवार को 02.20 बजे अहमदाबाद पहुंचती है।
Darbhanga Ahmedabad Special Train की परिचालन अवधि भी बढ़ाई गई
09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन पहले से हो रहा है। इस क्लोन स्पेशल ट्रेन के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने परिचालन अवधि में विस्तार अगले आदेश तक करने का निर्णय लिया गया है। 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-अयोध्या कैंट-लखनऊ-झांसी के रास्ते चलती है। गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल दरभंगा से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी।
अहमदाबाद स्टेशन पर निर्माण कार्य के मद्देनजर लिए गए ब्लॉक के कारण वर्तमान में गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल का आंशिक समापन वटवा स्टेशन पर किया जा रहा है। गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से शुक्रवार को 20.25 बजे खुलकर रविवार को 10.30 बजे दरभंगा पहुंचती है। इसी तरह गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल दरभंगा से सोमवार को 03.00 बजे खुलकर मंगलवार को अहमदाबाद के बजाए 16.25 बजे वटवा स्टेशन पर आंशिक समापन किया जा रहा है।