Election Dates 2024 : बिहार की चार सीट किसके खाते में गई, चुनाव कब व कहां, सब जानिए

रिपब्लिकन न्यूज, सेंट्रल डेस्क

by Jyoti
0 comments

Election Dates : महाराष्ट्र में एक चरण में जबकि झारखंड में दो चरण में चुनाव होंगे। उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान हुआ है।

बिहार की चार सीट पर चुनाव आयोग ने की उपचुनाव की घोषणा

Election Commission ने की घोषणा

चुनाव आयोग ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) और झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही कई राज्‍यों के विधानसभा उपचुनावों (Assembly by-elections) के लिए भी चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी। कुल 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।

महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव कब

महाराष्‍ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होगा। जबकि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। यहां 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होना है। दोनों ही जगहों पर 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश की 9 रिक्त सीटों पर उपचुनाव है। मध्‍य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। मध्‍य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर सीट के लिए उपचुनाव होना है। शिवराज सिंह चौहान के इस्‍तीफे के बाद बुधनी सीट पर चुनाव होना है। जबकि विजयपुर सीट रामनिवास रावत के इस्‍तीफा देने से खाली हुई है।

Watch Video

रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज सीट पर उपचुनाव

बिहार के चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज सीट पर उपचुनाव होना है। सुधाकर सिंह, सुदामा प्रसाद, सुरेंद्र यादव और जीतन राम मांझी के लोकसभा चुनाव में बक्सर, आरा, जहानाबाद और गया से सांसद चुने जाने के बाद ये सीटें खाली हुई थी। बिहार विधानसभा की चार खाली सीटों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव शेड्यूल की घोषणा की गई। 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को मतगणना होगी। 

2 बीजेपी, 1 जेडीयू व एक सीट मांझी को मिलने की उम्मीद

बिहार में होने वाले उपचुनाव में रामगढ़ और तरारी सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है। बेलागंज से जदयू और इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी की पार्टी हम(से.) के उम्मीदवार एनडीए के तरफ से मैदान में उतर सकते हैं। चारों विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on