Election 2024 : JDU ने जारी कर दी 16 उम्मीदवारों की सूची, लवली आनंद को टिकट, गोपाल मंडल को झुनझुना

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Election 2024 में बात JDU Candidates List की। जेडीयू ने अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

गोपाल मंडल को पार्टी ने थमाया झुनझुना

जेडीयू ने अपने हिस्से की 16 सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सबसे अहम नाम हाल ही में जेडीयू ज्वाइन करने वाली बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद का है। वहीं भागलपुर का टिकट जेब में लेकर घूमने वाले विधायक गोपाल मंडल को पार्टी ने झुनझुना थमा दिया है।

JDU उम्मीदवारों की सूची

बाल्मीकि नगर – सुनील कुमार

सीतामढ़ी – देवेश चंद्र ठाकुर

झंझारपुर – रामप्रीत मण्डल

सुपौल – दिलेश्वर कामत

किशनगंज – मास्टर मुजाहिद

कटिहार – दुलाल चंद्र गोश्वमी

पूर्णिया – संतोष कुमार

मधेपुरा – दिनेश चंद्र यादव

सिवान – विजया लक्ष्मी

गोपालगंज – डॉ अलोक सुमन

भागलपुर – अजय कुमार मण्डल

बांका – गिरधारी यादव

मुंगेर – ललन सिंह

नालंदा – कौशलेन्द्र

जहानाबाद – चंदेश्वर प्रसाद

शिवहर – लवली आनंद

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on